फुलवरिया. हरियाणा में सात वर्षों तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे एक प्रेमी युगल के रिश्ते का अंत कड़वाहट में हुआ. शादी से इनकार करने पर मायूस प्रेमिका ने श्रीपुर थाने में अपने प्रेमी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार, श्रीपुर थाना क्षेत्र के थवई टोला गांव निवासी चंद्रशेखर बैठा का पुत्र कन्हैया कुमार बैठा और भोरे थाना क्षेत्र की एक युवती हरियाणा में एक ही कंपनी में कार्यरत थे. कार्यस्थल पर ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों ने सात वर्षों तक साथ रहकर लिव-इन रिलेशनशिप में जीवन बिताया. प्रेमिका ने बताया कि वह कई बार कन्हैया से शादी की बात करती रही, लेकिन हर बार वह बहाने बनाकर टाल देता था. हाल ही में जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया, तो प्रेमी ने विवाद कर रिश्ता तोड़ लिया और दूरी बना ली. इससे आहत युवती अपने घर लौटी और परिजनों को पूरी बात बतायी. इसके बाद परिजनों के साथ उसने श्रीपुर थाना पहुंचकर प्रेमी पर धोखा देने और वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपित को थवई टोला से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

