27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीलर ने बेचा अनाज, तो जायेंगे जेल

डीलर ने बेचा अनाज, तो जायेंगे जेल खाद्यान्न का उठाव होते ही प्रशासन के रडार पर होंगे डीलरअनाज उठाव होने के साथ ही कभी भी दुकान की हो सकती है छापेमारीडीएम ने प्रत्येक प्रखंड में गठित की विशेष छापेमारी टीमफोटो – 21 – मांझा में गोदाम की जांच करते अधिकारी संवाददाता, गोपालगंजअब डीलर अनाज बेचेगा, […]

डीलर ने बेचा अनाज, तो जायेंगे जेल खाद्यान्न का उठाव होते ही प्रशासन के रडार पर होंगे डीलरअनाज उठाव होने के साथ ही कभी भी दुकान की हो सकती है छापेमारीडीएम ने प्रत्येक प्रखंड में गठित की विशेष छापेमारी टीमफोटो – 21 – मांझा में गोदाम की जांच करते अधिकारी संवाददाता, गोपालगंजअब डीलर अनाज बेचेगा, तो जेल की हवा खानी होगी. डीलर के द्वारा खाद्यान्न का उठाव होते ही प्रशासन के रडार पर पूरी प्रक्रिया होगी. अनाज के उठाव होते ही दुकान की कभी भी छापेमारी हो सकती है. अनाज का एक बोरा भी कम पाया गया, तो तत्काल डीलर को प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी में प्रशासन है. डीएम राहुल कुमार ने डीलरों की मनमानी पर शिकंजा कसने के लिए फुलप्रूफ तैयारी की है. डीएम ने प्रत्येक प्रखंड में छापेमारी दल गठित कर दिया है, जो अनाज के उठाव होने के दो-तीन दिनों के भीतर दुकान पर छापेमारी करेगा. टीम स्टॉक का मिलान करेगी. अगर गड़बड़ी पायी गयी, तो तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश डीएम की तरफ से दिया जा चुका है. उठाव के प्रतिदिन का बन रहा रिकाॅर्डखाद्यान्न उठाव होने के साथ ही राज्य खाद निगम के सहायक गोदाम प्रबंधक डीएम के गोपनीय में प्रतिदिन रिपोर्ट भेज रहे हैं. इस रिपोर्ट का रिकाॅर्ड डीएम के गोपनीय में तैयार कर जांच टीम को सौंप दी जा रही है, ताकि संबंधित पंचायत की दुकानों पर छापेमारी की जा सके. गोपनीय में पंचायत के एक-एक डीलर का ब्योरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें