9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शनिवार से ही अपराधी कर रहे थे रेकी

दुस्साहस – साजिश के तहत बीडीसी सदस्य को घर से बुला कर मारी गयी गोली शनिवार से ही अपराधी कर रहे थे रेकी रविवार की सुबह घर से बुला कर घटना को दिया अंजामगोली लगने के बाद भी उन्होंने बाइक से किया अपराधियों का पीछाफोटो आयेगासंवाददाता, फुलवरिया खैरटिया के पंचायत समिति सदस्य भीम प्रसाद सिंह […]

दुस्साहस – साजिश के तहत बीडीसी सदस्य को घर से बुला कर मारी गयी गोली शनिवार से ही अपराधी कर रहे थे रेकी रविवार की सुबह घर से बुला कर घटना को दिया अंजामगोली लगने के बाद भी उन्होंने बाइक से किया अपराधियों का पीछाफोटो आयेगासंवाददाता, फुलवरिया खैरटिया के पंचायत समिति सदस्य भीम प्रसाद सिंह को गोली मारने के पीछे अपराधियों का क्या मकसद था, इस बात को लेकर पुलिस मंथन कर रही है. खैरटिया गांव निवासी भीम प्रसाद सिंह 2011 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बीडीसी सदस्य निर्वाचित हुए थे. बीडीसी रहते हुए भी वे अपनी सेंटरिंग का धंधा करते थे. उन्हें गोली मारने के पीछे अपराधियों की क्या मंशा थी, यह सामने आना अभी बाकी है. वहीं, पुलिस ने अपराधियों के मोबाइल नंबर को खंगालना शुरू कर दिया है. बता दें कि भीम प्रसाद सिंह को उनके घर से कुछ युवक साइड दिखाने के बहाने बुला कर ले गये और फुलवरिया थाना क्षेत्र के बैरागी टोला पोखर के समीप उन्हें गोली मार दी गयी. गोली लगने के बाद गंभीर स्थिति में भी उन्होंने अपराधियों का देवान परसा तक बाइक से पीछा किया, लेकिन अपराधी उनकी पहुंच से दूर निकल चुके थे. बाद में उन्हें गंभीर स्थिति में गोपालगंज ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं, घटना के बाद हथुआ के एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है. अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर 11.30 बजे भीम प्रसाद सिंह के चाचा के मोबाइल पर एक फोन आया था, जिसमें भीम से सेंटरिंग का साइड देखने की बात कही गयी थी. फोन करनेवाले ने मिश्र बतराहा स्थित पान की एक दुकान का नाम लिया था. उसके बाद रविवार की सुबह लगभग सात बजे एक बार फिर अपराधियों ने उन्हें फोन किया और साइड देखने के बहाने उसे बुलाने लगे. लगभग आठ बजे अपराधी उनके घर पहुंचे, जहां से भीम को वे अपने साथ लेकर मिश्र बतराहा से होकर बैरागी टोला की ओर चल दिये, जहां अपराधियों ने बैरागी टोला पोखर के समीप उन्हें गोली मार दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल पर से एक खोखा मिला है. इस संबंध में एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद ने बताया कि घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान कर उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें