1.39 करोड़ के मालिक हैं मंत्री जय कुमार सिंहनकद है 52 हजार, बैंक में हैं 12.24 लाख रुपयेस्कॉर्पियो, फर्चूनर और मारुति कार की करते हैं सवारीसंवाददाता, पटना उद्योग और विज्ञान व प्रावैधिकी मंत्री जय कुमार सिंह का परिवार कुल 1.39 करोड़ की चल-अचल संपत्ति का मालिक है. मंत्री जय कुमार सिंह के पास नकद 52 हजार रुपये हैं, जबकि बैंक में 12.24 लाख रुपये जमा हैं. उनके नाम पर छह लाख की एलआइसी पॉलिसी भी है. गाड़ियों के मामले में मंत्री जी के पास स्कॉर्पियो, फर्चूनर और मारुति कार है, जबकि 4.65 लाख रुपये के सोने की अंगूठी, चैन, चांदी के सिक्के हैं. मंत्री जय कुमार सिंह की पत्नी के पास 9.25 लाख रुपये की ज्वेलरी है. साथ ही उनके नाम पर कुल 6.25 लाख की तीन पॉलिसियां भी है. इसके अलावा मंत्री जी के पास 52.99 लाख की पटना में जमीन है. मंत्री जय कुमार सिंह के नाम पर बिहार विधानसभा और एसबीआइ सासाराम में 39.31 लाख रुपये लोन भी है. इसके अलावा मंत्री जी की दोनों संतानों के बैंक एकाउंट में 12 हजार और 10 हजार रुपये जमा हैं और दोनों की ही एक-एक लाख की पॉलिसी भी है.
1.39 करोड़ के मालिक हैं मंत्री जय कुमार सिंह
1.39 करोड़ के मालिक हैं मंत्री जय कुमार सिंहनकद है 52 हजार, बैंक में हैं 12.24 लाख रुपयेस्कॉर्पियो, फर्चूनर और मारुति कार की करते हैं सवारीसंवाददाता, पटना उद्योग और विज्ञान व प्रावैधिकी मंत्री जय कुमार सिंह का परिवार कुल 1.39 करोड़ की चल-अचल संपत्ति का मालिक है. मंत्री जय कुमार सिंह के पास नकद 52 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement