नववर्ष पर मोबाइल नेटवर्क का धोखा गोपालगंज, नववर्ष के मौके पर पर फोन तथा एसएमएस के बढ़े दबाव के कारण मोबाइल नेटवर्क भी राह में ही धोखा दे दिया.बीएसएनएल ने तो पिछले कई दिनों से नेटवर्क में गड़बड़ी के कारण खराब था. कॉल ड्रॉप की समस्या उपर से अलग बनी रही.तो कई निजी मोबाइल कंपनियां बीच मंझधार में ही उपभोक्ताओं को डूबों दिया.शुक्रवार को दिन चढ़ने के साथ ही घंटों मोबाइल सेटों पर बात करना कठिन हो गया.गुरु वार की आधी रात के बाद से ही मोबाइल फोन पर एसएमएस तथा फोन आने का दौर शुरू हुआ, जो शुक्र वार को भी पूरे दिन चलता रहा.नववर्ष के प्रथम दिन दिन के दस बजे के बाद अचानक एयरटेल की सर्विस गडबडा गयी. नववर्ष के मौके पर शायद ही लोगों से बत चित हो पा रही थी.उपभोक्ता पूरी तरह परेशान होकर रह गये.मंदिर की सुरक्षा फेल दिखाथावे, बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे मंदिर परिसर में नव वर्ष के स्वागत को लाखों की संख्या में लोगों की भीड तो जुटी, लेकिन सुरक्षा पूरी तरह फेल हो गया था.यहां की सुरक्षा खुद मां ने संभाल रखा था. सुरक्षा के नाम पर कम जवान तैनात दिखे.प्रशासन का आदेश कागजों तक सिमट कर रह गया था.मंदिर परिसर में कुछ जवानों की मौजूदगी के कारण सुरक्षा का अहसास दिखा. लेकिन मंदिर के वन क्षेत्र में पुलिस की सुरक्षा नहीं होने के कारण मनचले युवकों की धमाचौकडी के बीच लोग खुद को असुरिक्षत महसूस करते रहे.खासकर यहां पिकनिक मनाने आये महिलाओं और युवतियों में खौफ का माहौल देखा गया.महिलाओं के लिए भीड़ को देखते हुए प्रशासन स्तर पर अस्थायी शौचालय तक नहीं बनाया गया था. जिससे महिलाओं की लज्जा भी तार तार होती रही.गांवो में भी डीजे की धुन पर खूब थिरके युवागोपालगंज, शहर के अलावे ग्रामीणइलाके में भी नये साल के आगमन पर शुक्र वार को डीजे की धुन पर युवा खूब थिरके. नहर और पोखरे के किनारे से लेकर खेत-खिलहान में भी पिकनिक मनाया गया. कुचायकोट में प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में छोटे बच्चों से लेकर युवाओं ने नया साल का जश्न जमकर मनाया. प्रखंड मुख्यालय के अलावे जलालपुर,सासमुसा,करवतही,सेमरा, राजापुर, बथना बाजार में युवा डीजे पर नृत्य करते देखे गये..उधर,लोगों ने गंडक नदी के किनारे पोखरा, नहर किनारे से लेकर बथानों में भी जश्न मनाया है.नए साल की मस्ती में शहर में पसरा सन्नाटा गोपालगंज,नये साल के आगमन की मस्ती में शुक्र वार को शहर में सन्नाटा पसरा रहा. हमेशा जाम रहने वाली शहर की सडकें अन्य दिनों की अपेक्षा खाली-खाली दिखी. अलावा इसके तमाम सरकारी कार्यालयों में भी सन्नाटा पसरा रहा. शुक्र वार की सुबह नये साल के स्वागत करने में जुटे लोग थावे ,कुशीनगर, सबेया सहित अन्य स्थानों पर पिकनिक मनाने के लिए परिवार सहित निकल पडे. थावे जंगल शहर के अधिकांश लोगों की पहली पसंद बनी.
BREAKING NEWS
नववर्ष पर मोबाइल नेटवर्क का धोखा
नववर्ष पर मोबाइल नेटवर्क का धोखा गोपालगंज, नववर्ष के मौके पर पर फोन तथा एसएमएस के बढ़े दबाव के कारण मोबाइल नेटवर्क भी राह में ही धोखा दे दिया.बीएसएनएल ने तो पिछले कई दिनों से नेटवर्क में गड़बड़ी के कारण खराब था. कॉल ड्रॉप की समस्या उपर से अलग बनी रही.तो कई निजी मोबाइल कंपनियां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement