14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैप्पी न्यू इयर : मस्ती और उत्साह से शहर सराबोर

हैप्पी न्यू इयर : मस्ती और उत्साह से शहर सराबोरनव वर्ष. नयी उम्मीदों के साथ हुआ नये साल का आगाज, जिले भर में खुशहाली का माहौलनव वर्ष के स्वागत को देर रात शुरू हुआ जश्न दिन भर चला, बधाइयों का लगा रहा तांतानौजवानों और बच्चों ने जी खोल कर की मौज-मस्ती, बैंड-बाजे व डीजे की […]

हैप्पी न्यू इयर : मस्ती और उत्साह से शहर सराबोरनव वर्ष. नयी उम्मीदों के साथ हुआ नये साल का आगाज, जिले भर में खुशहाली का माहौलनव वर्ष के स्वागत को देर रात शुरू हुआ जश्न दिन भर चला, बधाइयों का लगा रहा तांतानौजवानों और बच्चों ने जी खोल कर की मौज-मस्ती, बैंड-बाजे व डीजे की धुन पर थिरके युवागांव-देहातों में भी खूब मनी पिकनिक, अराध्य देव के दर्शन के लिए मंदिरों में अहले सुबह से ही जुटे श्रद्धालुफोटो न. 12,13,14,15 कुहरे का कहर, ठंड का असर, ललिमा लिये आसमान और उसमें झांकता हुआ चांद, सितारे खामोश लेकिन अदृश्य. शीतल बयारों से डगडगाती हुई पेड़ों की लताएं और पत्तियां. शोर मचाती हुईं युवक – युवतियों की टोली. कहीं रस्सी बम की गूंज, तो कहीं हैप्पी न्यू ईयर की अनुगूंज. ललिमा युक्त आसमान को छूने को बेताब पटाखे. कहीं ढोल की धमक, तो कहीं डीजे पर झूमती तरूणाई. यह नजारा था, गोपालगंज के थावे पिकनिक स्पॉट का. रात 12 बजते ही शहर समेत पिकनिक स्पॉट जश्न में डूब गये. युवाओं की जोश की गर्मी से ठंड भी शर्मा गयी थी. इसके बाद से नववर्ष के बधाइयों के सिलसिला शुरू हो गया.जश्न और उत्साह के बीच पूरा दिन गुजरा. संवाददाता, गोपालगंज मस्ती और उत्साह के बीच साल 2016 का आगाज हुआ. लोग उत्साह के साथ एक – दूसरे से मिले. गरमजोशी से नये साल की बधाई दी. माहौल में खुशी थी. आंखों में नयी उम्मीदें थी. हर तरफ उत्साह का माहौल रहा. मस्ती में डूबे शहरवासियों के लिए कहीं रॉक, तो कहीं डीजे पर डांस के साथ झूमते रहें. प्रसिद्ध थावे पिकनिक स्पॉट पर भी समय के साथ भीड़ बढ़ती गयी. देखते – देखते दोपहर तक काफी संख्या में लोग जुट गये. स्त्री – पुरुष, युवक – युवतियां सभी थिरक रहें थे. उम्र का फर्क मिटाकर, जैसे सभी खुशियां समेट लेना चाहते हो. सबने एक – दूजे को शुभकामना दी, बुजुर्गों से आशीष लिया. सबके जूबा पर बस यहीं था हैप्पी न्यू ईयर….,नववर्ष मंगलमय हो. मां सिहासनी का दर्शन कर मांगा आशीर्वाद :नववर्ष के मौके पर प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां सिहासनी के दरबार में दर्शन के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. श्रद्धालुओं ने मां का दर्शन कर मंगलमय की कामनाएं की. नेपाल, यूपी, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों से महिला और पुरुष श्रद्धालु थावे मंदिर में पूजा – अर्चना के लिए पहुंचे. देर रात से मंदिर में पूजा – अर्चना के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी थी. कतार में लगे श्रद्धालुओं को पांच से सात घंटे बाद उन्हें पूजा-अर्चना के लिए मौका मिला. एक – एक कर श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा – अर्चना किया. वहीं धार्मिक न्यास समिति की ओर से श्रद्धालुओं के बीच नववर्ष के मौके पर प्रसाद का वितरण किया गया. जंगल में देर शाम तक मना नववर्ष का जश्न :थावे स्थित पिकनिक स्पॉट पर नववर्ष का जश्न देर शाम तक मना. पुलिस की ओर से शाम चार बजे ही जंगल को खाली कराना था. लेकिन, लोगों के उत्साह और मस्ती के कारण शाम तक जश्न का माहौल रहा. जंगल में पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे लोगों को समानों की खरीदारी में परेशानी न हो, इसके लिए बाजार में पूरी सामग्री बिक रही थी. थावे जंगल में महिलाएं, युवतियां और बुजुर्ग व्यंजन बना नववर्ष का एक – दूसरे के बीच खाकर खुशियां मनायी. पिकनिक स्पॉट पर खुलेआम चली शराब पार्टी :थावे स्थित पिकनिक स्पॉट पर शराब की पार्टी भी खूब चली. नववर्ष के उत्साह में शराब पीने का उमंग चला. शराब की नशे में धुत युवक नाच के दौरान कई बार आपस में झड़प भी की. जंगल में नशेडि़यों के कारण महिलाओं और युवतियां अपने को शर्मसार महसूस करना पड़ा. पिकनिक स्पॉट पर तैनात पुलिस भी शराबियों पर नकेल के बजाय मूकदर्शक बने रहें. देर शाम तक थावे जंगल का पिकनिक स्पॉट नशेडि़यों के कब्जे में रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें