10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंगलसूत्र उड़ाते दो महिलाएं पुलिस के हत्थे चढ़ीं

मंगलसूत्र उड़ाते दो महिलाएं पुलिस के हत्थे चढ़ीं थावे मंदिर में सीवान की महिला से उड़ा रही थी मंगल सूत्रलोगों ने रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस को सौंपाफोटो – 23संवाददाता, थावेनववर्ष के मौके पर थावे मां सिंहासनी की दर्शन के लिए उमड़े सैलाब के बीच मंगल सूत्र उड़ाते दो महिला चोरो को लोगों ने पकड़ […]

मंगलसूत्र उड़ाते दो महिलाएं पुलिस के हत्थे चढ़ीं थावे मंदिर में सीवान की महिला से उड़ा रही थी मंगल सूत्रलोगों ने रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस को सौंपाफोटो – 23संवाददाता, थावेनववर्ष के मौके पर थावे मां सिंहासनी की दर्शन के लिए उमड़े सैलाब के बीच मंगल सूत्र उड़ाते दो महिला चोरो को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि थावे मां की दर्शन के लिए सीवान के नया बाजार के रहने वाली प्रियंका देवी जैसे की मंदिर मंे पहुंची की पूर्व से घात लगाये महिला चोरो ने जैसे ही मंगल सूत्र खिंचा की मंदिर मंे भीड़ की नजर पड़ गयी. लोगों ने दोनों महिला चोरों को पकड़ कर पीटा और मौजूद पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ी गयी दोनों महिलाओं की पहचान सीवान के आंदर के रहने वाली पूजा देवी तथा सीमा देवी के रूप में किया गया. दोनों से पुलिस की टीम पूछताछ मंे जुटी हुई है. थावे मंदिर में लाखों भक्तों की कतार के बीच महिला चोरों के सक्रिय होने से चेन और मंगलसूत्र स्नेचिंग की घटना होती रही है. चोरों ने उड़ा लिया पर्स और मोबाइल :थावे दर्शन के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे चार युवकों का पर्स और मोबाइल पॉकेटमारों ने उड़ा लिया. बाद में युवकों ने पॉकेटमारों की तलाश की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के बसडिला के रहने वाले ऋषी राज पांडेय की पॉकेट से पर्श उड़ा लिया गया. तो भोरे थाना क्षेत्र के प्रयाग समइल गांव के शिव प्रताप दूबे की मोबाइल चोरों ने उड़ा लिया. इतना ही नहीं यूपी के कुशीनगर के सवेया गांव की गायत्री त्रिपाठी की पर्श, मोबाइल को चोरों ने थावे जंगल में पिकनिक मनाने के दौरान उड़ा लिया. तो गोरखपुर जिले के खडा के रहने वाले राम नरेश चौधरी की मोबाइल को चोरों ने पिकनिक मनाने के दौरान चोरी कर ली. पीडि़तों ने काफी देर तक चोरों की तलाश की नहीं मिलने पर मन मशोस कर वापस लौट गये. चोरी के आरोप में पीट गये पंडा :थावे, थावे मंदिर में पुजारी तथा चीतू टोला के रहने वाले पंडा को सारण के मशरख से आये कुछ युवकों ने चोरी का आरोप लगा कर पीट डाला. लोग अभी कुछ समझ पाते तब तक युवक पीट कर थावे से भाग निकले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें