…तो लाल गुलाब से महकेगा नववर्ष गोपालगंज. धूप से मौसम के खुशनुमा हो जाने के साथ ही लाल गुलाब से नववर्ष को महकाने की तैयारी युवाओं ने की है. रंग-बिरंगे फूलों से सजी दुकानें भी लोगों को लुभा रही हैं. वजह चाहे जो भी हो, लेकिन साल की पहली तारीख को एक-दूसरे से अपने रिश्ते को तरोताजा करने का प्चलन बढ़ने लगा है. ऐसे में एक दूसरे को फूल भेंट कर नये साल का स्वागत करने के लिए फूलों की मांग भी बढ़ गयी है. शुक्रवार को जब लोग साल 2016 का वेलकम करने अपने घरों से निकलेंगे, तो लाल गुलाब भी आपसी रिश्तों में खुशबू बिखेरते मिलेंगे. इस बार इजहार-ए-नये साल के लिए सबसे सस्ता और सुलभ लाल गुलाब का फूल भेंट करना आसान नहीं रहेगा. दरअसल गुलाब की कीमतों में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष दोगुना का इजाफा हुआ है. 10 व 15 रुपये बिकनेवाला लाल गुलाब इस बार 20 से 25 रुपये प्रति हो गया है. महंगाई के कारण पहले जो लोग फूलों का गुलदस्ता खरीदते थे, इस बार उन्हें एक-दो फूल खरीद कर ही काम चलाना पड़ रहा है. ग्रिटिंग्स कार्ड खरीदने से लेकर मिठाई की दुकानों पर भीड़ लगने लगी है.
BREAKING NEWS
…तो लाल गुलाब से महकेगा नववर्ष
…तो लाल गुलाब से महकेगा नववर्ष गोपालगंज. धूप से मौसम के खुशनुमा हो जाने के साथ ही लाल गुलाब से नववर्ष को महकाने की तैयारी युवाओं ने की है. रंग-बिरंगे फूलों से सजी दुकानें भी लोगों को लुभा रही हैं. वजह चाहे जो भी हो, लेकिन साल की पहली तारीख को एक-दूसरे से अपने रिश्ते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement