महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बनेगा पुलकेंद्रीय टीम का अगले सप्ताह होगा दौराकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादवसंवाददाता,पटनापटना में महात्मा गांधी सेतु के समानांतर पुल बनेगा. पुल निर्माण को लेकर केंद्रीय टीम का अगले सप्ताह दौरा होगा. टीम द्वारा पुल निर्माण के लिए जगह का सर्वेक्षण किया जायेगा. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलने के बाद पुल निर्माण को लेकर सहमति बनी है. केंद्र से आनेवाली टीम का पथ निर्माण विभाग के अधिकारी को-आर्डिनेट करेंगे. यह पुल कच्ची दरगाह-बिदुपुर के बीच गंगा नदी में बननेवाले पुल के अतिरिक्त है. यह पुल बिहार सरकार द्वारा बनाया जायेगा. केंद्र सरकार द्वारा गंगा नदी में महात्मा गांधी सेतु के समानांतर पुल बनाये जाने की घोषणा की थी. विधानसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी सेतु के समानांतर पुल बनाये जाने की बात कही थी. पीएम द्वारा घोषित पैकेज में समानांतर पुल निर्माण के लिए पांच हजार करोड़ खर्च अनुमानित है. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी से मिल कर आनेवाले दिनों में बढ़नेवाले ट्रैफिक लोड को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि सड़क के साथ पुल निर्माण काफी जरूरी है. उन्होंने केंद्र द्वारा महात्मा गांधी सेतु के समानांतर पुल बनाये जाने की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. इस पर केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री ने इस पर अपनी सहमति दी है. केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री से बातचीत में राज्य में पांच से छह नेशनल हाइवे के निर्माण पर भी सहमति हुई है. इसमें हाजीपुर, दरभंगा व समस्तीपुर सहित आसपास के इलाके में एनएच का निर्माण होना है. इसके अलावा लंबित परियोजनाओं पर भी चर्चा हुई. बिहार सरकार द्वारा एनएच के मेंटेनेंस पर खर्च की गयी राशि 970 करोड़ राशि उपलब्ध कराये जाने पर भी चर्चा हुई
BREAKING NEWS
महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बनेगा पुल
महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बनेगा पुलकेंद्रीय टीम का अगले सप्ताह होगा दौराकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादवसंवाददाता,पटनापटना में महात्मा गांधी सेतु के समानांतर पुल बनेगा. पुल निर्माण को लेकर केंद्रीय टीम का अगले सप्ताह दौरा होगा. टीम द्वारा पुल निर्माण के लिए जगह का सर्वेक्षण किया जायेगा. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement