तरंग कार्यक्रम के दूसरे दिन भी बच्चों ने भरी उड़ान फोटो- 22बैकुंठपुर. सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिन भी संकुल स्तरीय तरंग कार्यक्रम में बच्चों ने उड़ान भरी. तरंग कार्यक्रम में दूसरे दिन बुधवार को दिघवादुबौली संकुल संसाधन केंद्र के बैनर तले अपग्रेड मिडिल स्कूल सेरहापुरिसरसा में आठ मिडिल स्कूलों बीच बालक व बालिकाओं के कबड्डी, पेंटिंग, सुगम संगीत, क्विज व एथलेटिक्स इवेंट्स को विधिवत संपन्न किया गया. कबड्डी खेल कर संकुल की टीम चयनित की गयी. वहीं, एथलेटिक्स इवेंट्स में अपग्रेड मिडिल स्कूल दुबौली कन्या के हरिकेश कुमार,चंदन कुमार व सुनील कुमार ने क्रमश: 100 मीटर दौड़, लंबीकूद व ऊंची कूद बालक वर्ग में प्रथम स्थान लिया. वहीं, बालिका वर्ग से अपग्रेड मिडिल स्कूल सेरहापुरिसरसा की शालू कुमारी व रजिया खातून क्रमश: 100 मीटर दौड़, लंबी कूद व ऊंची कूद में प्रथम स्थान ले चयनित हुई, जबकि 400 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से मिडिल स्कूल खजुहट्टी के राजा राज कुमार व बालिका वर्ग से मिडिल स्कूल सिरसा की सपना कुमारी ने प्रथम स्थान का परचम लहराया. प्रतियोगिता में मिडिल स्कूल दिघवा, एकडेरवा, शंकरपुर, खजुहट्टी, सेरहापुर, सिरसा, दुबौली कन्या व संकुल केंद्र सहित आठ स्कूलों के करीब 200 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.
तरंग कार्यक्रम के दूसरे दिन भी बच्चों ने भरी उड़ान
तरंग कार्यक्रम के दूसरे दिन भी बच्चों ने भरी उड़ान फोटो- 22बैकुंठपुर. सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिन भी संकुल स्तरीय तरंग कार्यक्रम में बच्चों ने उड़ान भरी. तरंग कार्यक्रम में दूसरे दिन बुधवार को दिघवादुबौली संकुल संसाधन केंद्र के बैनर तले अपग्रेड मिडिल स्कूल सेरहापुरिसरसा में आठ मिडिल स्कूलों बीच बालक व बालिकाओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement