गोपालगंज : वर्ष 2016, धर्म, मीडिया, शिक्षा, बैंकिंग, व्यापार क्षेत्र के साथ ही महिलाओं व युवाओं के लिए फायदेमंद रहेगा. ज्योतिषीय गणना के अनुसार 31 दिसंबर की रात 12 बजे कन्या लग्न व उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में नये साल की शुरुआत होगी. इस लग्न व नक्षत्र का शुभ योग सौभाग्य योग बनायेगा जिसका असर साल भर समृद्धि में बढ़ोतरी के रूप में रहेगा.
ज्योतिष पंकज शुक्ला के अनुसार शुक्रवार एक जनवरी, 2016 का सूर्योदय धनु लग्न में होगा. यह दिन शुक्र का है जो सुख, समृद्धि वैभव-विलासिता देनेवाला ग्रह है. इसकी अधिष्ठात्री देवी लक्ष्मी है. 31 दिसंबर को रात 12 बजे कन्या लग्न रहेगा. इसका अधिपति बुध है, जबकि दिन गुरुवार रहेगा, जिसका स्वामी वृहस्पति है. बुध, कृषि व पर्यावरण का प्रतिनिधि ग्रह भी है.
इस क्षेत्रों के लोगों को अब तक हुए नुकसान की भरपाई होने की संभावना है. दोनों ग्रह कई क्षेत्रों के लिए लाभकारी व सफलता दिलानेवाले होंगे.