10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्फीली हवा ने कंपकंपाया, ठंड से महिला की मौत

बर्फीली हवा ने कंपकंपाया, ठंड से महिला की मौत गलन के आगे सूरज की किरणों ने घुटने टेकेठंड से मरनेवालों की संख्या आधा दर्जन पहुंची फोटो- 13 गोपालगंज. गलन के आगे सूरज की किरणों ने जैसे घुटने टेक दिये हैं. तापमान का तेवर गलन के साथ है. हवा का झोंका तो भीतर तक वार कर […]

बर्फीली हवा ने कंपकंपाया, ठंड से महिला की मौत गलन के आगे सूरज की किरणों ने घुटने टेकेठंड से मरनेवालों की संख्या आधा दर्जन पहुंची फोटो- 13 गोपालगंज. गलन के आगे सूरज की किरणों ने जैसे घुटने टेक दिये हैं. तापमान का तेवर गलन के साथ है. हवा का झोंका तो भीतर तक वार कर रहा है. ऐसे में सदर प्रखंड के धर्मपुर गांव निवासी रमावती देव (52 वर्ष) की मौत रविवार की सुबह उस समय हो गयी जब वह शौच के लिए घर से बाहर जा रही थी. वह घर से कुछ दूरी पर गिर कर बेहोश हो गयी. लोग अभी अस्पताल जा ही रहे थे कि उसने रास्तें में ही दम तोड़ दी. मौसम वैज्ञानिक प्रो एसएन पांडेय कहते हैं कि हवा का रुख पछुआ है और सतह से साढ़े पांच किमी ऊपर लगभग 12.5 किमी की रफ्तार से बर्फीली हवा पहुंच रही है. इसका असर सतह पर गलन और शीतलहर के रूप महसूस हो रहा है.हवा के झोंकों में बिता दिनदिन ठंडी हवा के झोंके और सूरज की किरणों के संग बीत गया. लेकिन, सूर्यास्त बाद तो स्थिति और भयावह होने लगी. गरम कपड़ों के बाद भी गलन से लोग कंपकंपा रहे थे. रात में वाहन चलाने वालों की स्थिति और खराब थी. दुकानों पर रोज की तुलना में कुछ पहले ही सन्नाटा छा गया. सड़कों पर आवाजाही कम हो गयी. सड़क पर रात बिताने वाले तो कागज, टायर, ट्यूब आदि जलाते और कुछ गरमी पाते देखे गये.तापमान व आर्द्रता24 घंटे में अधिकतम तापमान 0.3 डिग्री गिर कर 22.1 से 21.8 तथा न्यूनतम 0.4 डिग्री से गिर कर 7.6 से 7.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. अधिकतम आर्द्रता का स्तर 84 से 96 व न्यूनतम स्तर 54 से 52 फीसदी हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें