25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसइ की पेन, पेंसिल और घड़ी से होगी नेट परीक्षा

सीबीएसइ की पेन, पेंसिल और घड़ी से होगी नेट परीक्षा गोपालगंज. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) इस बार नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट की परीक्षा में पिछली गलतियों को दोहराने के मूड में नहीं है. 27 दिसंबर को होने जा रही नेट की परीक्षा में बोर्ड पूरी तरह से सख्त है. इस टेस्ट को इस बार मेडिकल […]

सीबीएसइ की पेन, पेंसिल और घड़ी से होगी नेट परीक्षा गोपालगंज. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) इस बार नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट की परीक्षा में पिछली गलतियों को दोहराने के मूड में नहीं है. 27 दिसंबर को होने जा रही नेट की परीक्षा में बोर्ड पूरी तरह से सख्त है. इस टेस्ट को इस बार मेडिकल परीक्षा के ही तर्ज पर आयोजित कराने की तैयारी है. इस कड़ी में बोर्ड ने परीक्षार्थियों के पेन, पेंसिल और यहां तक की हाथ की घड़ी भी लाने पर पाबंदी लगा रखी है. बोर्ड ने इस बार जारी दिशा निर्देशों में पहले ही इन बातों को स्पष्ट कर दिया है. गोपालगंज में ढाई हजार से अधिक नेट परीक्षा ूें छात्र शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर कई छात्र-छात्राएं केंद्रों पर जाने के लिए रवाना हो गये हैं. जिन छात्रों का पटना और गोरखपुर में परीक्षा केंद्र पड़ा है, उन्होंने एक दिन पहले निकलने की योजना बनायी है. कलाई नहीं, दीवार पर रखें नजरपरीक्षा केंद्र के भीतर बोर्ड की ओर से ब्लैक बाॅल पेन मुहैया करायी जायेगी. वहीं, परीक्षार्थियों को समय देखने के लिए दीवार पर घड़ी लगायी जायेगी. परीक्षा के दौरान कलाई पर नजर रखनेवाले अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष की दीवार पर नजर रखनी होगी, जिससे समय रहते प्रक्रिया पूरी की जा सके. साथ ही परीक्षार्थियों को अपने साथ ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, आधार कार्ड और न्यूनतम पासपोर्ट साइज फोटो भी लाना होगा. छात्रों के पास नहीं होने चाहिए ये सामानपरीक्षार्थियों के लिए जारी चेतावनी में बोर्ड ने साफ कर दिया है कि परीक्षा केंद्र किसी के पास कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, पेजर, लॉग टेबल, परचा, किताब के पन्ने, किताब व कॉपी आदि नहीं होनी चाहिए. इन सामान के साथ पकड़े गये अभ्यर्थियों के परीक्षा परिणाम जारी नहीं किये जायेंगे. बातचीत भी पड़ेगी महंगीसीबीएसइ ने इस बार की नेट परीक्षा पूरी तरह से एआइपीएमट के तर्ज पर कराने की तैयारी की है. बोर्ड ने परीक्षार्थियों को चेतावनी दी है कि अगर वह परीक्षा केंद्र में किसी दूसरे से बातचीत भी कराते पकड़े गये या फिर किसी दूसरे को परेशान किया, तो भी उसे ब्लैक लिस्टेड अर्थात काली सूची में डाल दिया जायेगा. ऐसे अभ्यर्थियों के परिणाम भी रोके जायेंगे. परीक्षा में महज चार दिन शेष हैं. ऐसे में जानकारों की मानें तो अभ्यर्थियों को जितना संभव हो दिमाग को शांत रखते हुए रिवीजन पर ध्यान देना चाहिए. बाहरी बातों में दिमाग को भटकने न दें और नकल जैसी योजना बनाने वालों से बात भी न करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें