29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक करोड़ दस लाख से खरीद होगी 20 मोबाइल जल शुद्धता यंत्र

एक करोड़ दस लाख से खरीद होगी 20 मोबाइल जल शुद्धता यंत्रसमस्या ग्रस्त इलाके में पहुंचायेगा पानीसंवाददाता,पटनासमस्याग्रस्त इलाके में मोबाइल वैन से अब शुद्ध पानी पहुंचेगा. तीन पहिया वाहन पर पानी को शुद्ध करने के लगे यंत्र के साथ टैंक के द्वारा लोगों को पानी पहुंचाने का काम होगा. खासकर वैसे इलाके में जहां पानी […]

एक करोड़ दस लाख से खरीद होगी 20 मोबाइल जल शुद्धता यंत्रसमस्या ग्रस्त इलाके में पहुंचायेगा पानीसंवाददाता,पटनासमस्याग्रस्त इलाके में मोबाइल वैन से अब शुद्ध पानी पहुंचेगा. तीन पहिया वाहन पर पानी को शुद्ध करने के लगे यंत्र के साथ टैंक के द्वारा लोगों को पानी पहुंचाने का काम होगा. खासकर वैसे इलाके में जहां पानी की समस्या है. उस इलाके में मोबाइल वैन भेज कर पेयजल समस्या को दूर किया जायेगा. इसका उपयोग बाढ़ या अन्य किसी आपदा के समय भी किया जायेगा जहां शुद्ध पेयजल की समस्या होगी. लोगों को पेयजल की समस्या नहीं हो इसके लिए पीएचईडी ने नयी व्यवस्था की है. विभाग 20 मोबाइल वाटर प्यूरिफिकेशन यूनिट खरीद कर लोगों को पानी पहुंचाने का काम करेगा. यह यूनिट कहीं व किसी जगह पर पानी लेकर उसे शुद्ध कर लोगों तक पानी पहुंचायेगा. विभाग ने इसकी खरीद के लिए मंजूरी देते हुए राशि मुहैया करा दी है. एक करोड़ दस लाख से खरीद होगी 20 मोबाइल वैनपीएचईडी विभाग 20 मोबाइल वाटर प्यूरिफिकेशन यूनिट की खरीद एक करोड़ 10 लाख में करेगा. पूणे की कंपनी मेंब्रेन फिल्टर कंपनी से मोबाइल वाटर प्यूरिफिकेशन यूनिट की खरीदारी होगी. विभाग ने इसकी स्वीकृति देते हुए राशि उपलब्ध करा दी है. तीन पहिया वाहन पर वाटर प्यूरिफिकेशन यूनिट के साथ 500 लीटर का टैंक रहेगा, जिसमें पानी स्टोर होगा.कैसे पहुंचेगा पानी जिस इलाके में पेयजल की समस्या होगी वहां मोबाइल वैन पहुंच कर लोगों को पेयजल पहुंचायेगा. समस्या ग्रस्त वाले इलाके के आसपास किसी तालाब, पोखर से पानी लेकर मोबाइल वैन पर लगे वाटर प्यूरिफिकेशन यूनिट में उस पानी को शुद्ध किया जायेगा. शुद्ध पानी को मोबाइल वैन पर लगे टैंक में स्टोर कर रखा जायेगा. जहां पानी की आवश्यकता होगी वहां मोबाइल वैन जाकर लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति करेगा. विभागीय सूत्र ने बताया कि पेयजल समस्या ग्रस्त इलाके में मोबाइल वैन से पानी पहुंचाने में सुविधा होगी. खासकर बाढ़ ग्रस्त या आपदा वाले इलाके में इसकी अधिक अहमियत होगी. पूणे की कंपनी से 20 वाटर प्यूरिफिकेशन यूनिट की खरीद के लिए एक करोड़ दस लाख राशि मुहैया करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें