प्रमोशन में आरक्षण की पक्षधर है भाजपा: सुशील मोदीसंवाददातापटना . पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने डा. भीमराव अम्बेदकर की पुण्यतिथि पर रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आरक्षण डा. अम्बेदकर एवं महात्मा गांधी की देन है. भारत सरकार इस वर्ष को संविधान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है, जो स्वागत योग्य कदम है. श्री मोदी ने कहा कि भाजपा प्रमोशन में आरक्षण की पक्षधर है. सूबे की पूर्व सरकार जिसमें भाजपा शामिल थी उसने प्रमोशन में आरक्षण को पास किया था . भाजपा इस विषय पर पूरी तरह से साथ है . सरकार सुप्रीम कोर्ट में अच्छे वकील को रखकर अपने पक्ष को मजबूती से रखे. सरकार बजट में एससी, एसटी की उप योजना के तहत् वजट में प्रावधान करे . डा. अम्बेदकर ने पूरा जीवन समाज के पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित- महादिलत के उत्थान के प्रति समर्पित कर दिया . श्री मोदी ने कहा कि आरक्षण के संदर्भ में पिछले दिनों चुनाव में लालू प्रसाद एवं नीतीश कुमार ने समाज में डर पैदा कर पूरे चुनाव को जातीय धुर्वीकरण में परिवर्तित कर दिया. जिन वर्गों ने लोकसभा के चुनाव में भाजपा गठबंधन को वोट किया उसमें सेंध लगाने की कोशिश किया गया . जातीय जनगणना प्रकाशित किये जाने का विषय बेबुनियाद एवं तथ्यहीन है . लालू प्रसाद नेे बेवजह मुद्दा बनाकर समाज में भय पैदा किया . 1.30 करोड़ वोटों में दलित/महादलित, पिछड़ा/अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों ने भी वोट दिया है . मोहन भागवत ने आरक्षण के प्रावधान की समीक्षा की बात की थी उनका आशय यह था कि जिनको अब तक लाभ नहीं मिल रहा है उनके पास यह पहुंचे. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि भाजपा डा. अंबेदकर साहब के विचार के अनुरूप काम करती है. उनके प्रति सम्मान का भाव भाजपा कार्यकर्ता रखते हैं . समाज के सभी वर्गों के विकास से ही देश का विकास होगा . उनके जीवन से सीख लेते हुए समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों के उत्थान के बारे में चिंता करनी होगी . विपक्ष के नेता डा. प्रेम कुमार ने कहा कि बाबा साहब के बताये रास्ते पर चलने की जरूरत है . डा. अम्बेदकर एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सोच एक था . अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति की चिंता दोनों की थी . प्रधानमंत्री डा. अम्बेदकर के सपनों का भारत बनायेंगे . कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रवक्ता डा. संजय मयूख ने किया . पटना महानगर के अध्यक्ष सीताराम पाण्डेय ने अध्यक्षता की. कार्यक्रम में प्रदेश संगठन महामंत्री संगठन नागेन्द्र जी, सह संगठन मंत्री शिव नारायण प्रसाद, पूर्व मंत्री ब्यासदेव प्रसाद, डा. भीम सिंह, नीतीश मिश्रा, प्रदेश महामंत्री व विधायक डा. संजीव चौरसिया, प्रदेश प्रवक्ता डा. योगेन्द्र पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, विधायक अरूण कुमार सिन्हा, नितिन नवीन, पूर्व विधान पार्षद कामेश्वर चौपाल, भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता विनोद नारायण झा, पूर्व विधायक रामायण मांझी, प्रदेश मंत्री चितरंजन सिंह, संजय सिंह चन्द्रवंशी, मृत्युंजय झा, प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह, अशोक भट्ठ, राजीव रंजन, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल शर्मा, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मिलन कुमार रजक ने भी अपने विचार रखे.
BREAKING NEWS
प्रमोशन में आरक्षण की पक्षधर है भाजपा: सुशील मोदी
प्रमोशन में आरक्षण की पक्षधर है भाजपा: सुशील मोदीसंवाददातापटना . पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने डा. भीमराव अम्बेदकर की पुण्यतिथि पर रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आरक्षण डा. अम्बेदकर एवं महात्मा गांधी की देन है. भारत सरकार इस वर्ष को संविधान दिवस के रूप में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement