बरात में युवक की चाकू गोद कर हत्या मृतक के भाई के बयान पर तीन हिरासत में फोटो नं-3 हत्या के बाद चीत्कार में डूबे परिजनसंवाददाता, बैकुंठपुरबरात में खाने के दौरान मछली को लेकर हुए विवाद में एक युवक की चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी. इससे अफरा-तफरी मच गयी. बरातीवाले रातों रात भाग गये. किसी तरह पुलिस की मौजूदगी में शादी संपन्न हुई. प्रत्क्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार की रात 9 बजे बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बसहा गांव के कन्हैया महतो के यहां बरौली थाने के खजुरिया गांव से बरात आयी थी. बरात-सराती खाना खा रहे थे. वसहां गांव के दुर्गा साह का 26 वर्षीय पुत्र उमेश साह मछली खिलाने लगा. मछली को लेकर उठे विवाद में उमेश के पेट में चाकू घोंप दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही रात्रि गश्ती में निकली पुलिस टीम एएसआइ सुरेश ठाकुर के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची. स्थिति अनियंत्रित देख प्रभारी थानाध्यक्ष व प्रशिक्षु डीएसपी बिभाश कुमार को सूचना दी गयी. डीएसपी एसआइ अशोक कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये. पुलिस के पहुंचने से पहले बरातीवाले भाग चुके थे. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, बरातियों की तीन चरपहिया गाड़ी एक ट्राॅली सहित ट्रैक्टर व चार बाइकों को जब्त किया गया है. उधर, मृतक के भाई रंजीत कुमार के बयान पर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. पुलिस छापेमारी कर हमीदपुर गांव से रामु प्रसाद समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हत्या की पुष्टी एसपी निताशा गुड़िया ने की है. उन्होंने कहा कि छापेमारी चल रही है. आरोपित जल्द पकड़ जायेंगे.
BREAKING NEWS
बरात में युवक की चाकू गोद कर हत्या
बरात में युवक की चाकू गोद कर हत्या मृतक के भाई के बयान पर तीन हिरासत में फोटो नं-3 हत्या के बाद चीत्कार में डूबे परिजनसंवाददाता, बैकुंठपुरबरात में खाने के दौरान मछली को लेकर हुए विवाद में एक युवक की चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी. इससे अफरा-तफरी मच गयी. बरातीवाले रातों रात भाग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement