30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबरी मस्जिद की शहादत पर आज वाम ब्लॉक निकालेगा सांप्रदायिकता विरोधी मार्च

बाबरी मस्जिद की शहादत पर आज वाम ब्लॉक निकालेगा सांप्रदायिकता विरोधी मार्चडाकबंगला और फ्रेजर-रोड से जिला प्रशासन ने सांप्रदायिकता-विरोधी मार्च निकालने की नहीं दी अनुमति मार्च में भाकपा-माले, सीपीआई. सीपीएम, एसयूसीआई, फाॅरवर्ड ब्लॉक और आरएसपी के तमाम नेता व कार्यकर्ता रहेंगे संवाददाता, पटना बाबरी मस्जिद की 24वीं शहादत पर वाम ब्लॉक रविवार के पटना में […]

बाबरी मस्जिद की शहादत पर आज वाम ब्लॉक निकालेगा सांप्रदायिकता विरोधी मार्चडाकबंगला और फ्रेजर-रोड से जिला प्रशासन ने सांप्रदायिकता-विरोधी मार्च निकालने की नहीं दी अनुमति मार्च में भाकपा-माले, सीपीआई. सीपीएम, एसयूसीआई, फाॅरवर्ड ब्लॉक और आरएसपी के तमाम नेता व कार्यकर्ता रहेंगे संवाददाता, पटना बाबरी मस्जिद की 24वीं शहादत पर वाम ब्लॉक रविवार के पटना में सांप्रदायिकता-विरोधी मार्च निकालेगा. वाम ब्लॉक को इस बार डाक बंगला और फ्रेजर-रोड से जिला प्रशासन ने सांप्रदायिकता-विरोधी मार्च निकालने की अनुमति नहीं दी है. सांप्रदायिकता-विरोधी मार्च में भाकपा-माले, सीपीआई. सीपीएम, एसयूसीआई, फाॅरवर्ड ब्लॉक और आरएसपी के तमाम नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शिरकत करेंगे. वाम ब्लॉक ने बड़े पैमाने पर मार्च की तैयारी की है. मार्च में भाकपा-माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य भी शिरकत करेंगे. भाकपा-माले के प्रदेश सचिव कुणाल ने शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा डाक बंगला और फ्रेजर रोड होकर सांप्रदायिकता-विरोधी मार्च न निकालने देने के फैसले का कड़ा विरोध किया है. उन्होंने कहा है कि पिछले कई वर्षों से सांप्रदायिकता-विरोधी मार्च इसी मार्ग से निकलता रहा है. एक तरफ नीतीश सरकार सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने का दावा कर रही है, वहीं वह बाबरी मस्जिद की शहादत पर पहले से चली आ रही परंपरा को बाधित भी कर रही है. इससे साफ जाहिर होता है कि सांप्रदायिक ताकतों से नीतीश कुमार के लड़ने की दावा पूरी तरह खोंखला है. नीतीश-लालू इन ताकतों से मजबूती से नहीं लड़ सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें