राज्य के घटते विकास दर पर सरकार मना रही जश्न: मोदीपटना. इधर, ट्विट कर श्री मोदी ने कहा कि राज्य के घटते विकास दर पर राज्य की सरकार जश्न मना रही है. उन्होंने कहा है कि महागंठबंधन के नेता घटते विकास दर में 0.55 फीसद के सुधार पर जश्न मनाना चाहते हैं और भाजपा–गंठबंधन की सरकार में हासिल 20.70 फीसद तक की विकास दर से पीछे रहने की हकीकत को जनता से छिपाना चाहते हैं. कहा कि भाजपा गंठबंधन की सरकार टूटने से पहले 2012–13 में विकास दर 20.70 फीसद थी. 2013–14 में 3.65 फीसद की गिरावट के साथ विकास दर 17.05 फीसद रह गया था. वर्ष 2014–15 के दौरान मात्र 0.55 फीसद का सुधार हुआ है, बावजूद इसके विकास दर 2012–13 के स्तर से 3.65 फीसद कम है. नीति आयोग की रिपोर्ट में भी भाजपा के दावे की पुष्टि होती है. राज्य में गिरती कानून व्यवस्था की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि दो दिसंबर को शिवहर में डीएम आवास के पास निजी बिजली कंपनी के सुपरवाइजर पर एके–47 से 21 गोलियां बरसा कर उसे भून डाला गया. तीन दिसंबर की रात बेगूसराय के गांव में किसान के घर पर भी एके–47 से लैस अपराधियों ने हमला किया. यही हाल रहा तो 2016 में यह हथियार बिहार में वीपन आफ द ईयर बन जायेगा.
BREAKING NEWS
राज्य के घटते विकास दर पर सरकार मना रही जश्न: मोदी
राज्य के घटते विकास दर पर सरकार मना रही जश्न: मोदीपटना. इधर, ट्विट कर श्री मोदी ने कहा कि राज्य के घटते विकास दर पर राज्य की सरकार जश्न मना रही है. उन्होंने कहा है कि महागंठबंधन के नेता घटते विकास दर में 0.55 फीसद के सुधार पर जश्न मनाना चाहते हैं और भाजपा–गंठबंधन की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement