15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देशरत्न की जीवनशैली से प्रेरणा लें छात्र

देशरत्न की जीवनशैली से प्रेरणा लें छात्रबैकुंठपुर. देशरत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. दिघवा दुबौली स्थित विवेकानंद विद्या स्थली,सेंट्रल पब्लिक स्कूल,न्यूटन पब्लिक एकेडमी,यूनिक ज्ञान निकेतन व एस एस पब्लिक स्कूल में देशरत्न की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. समारोह के दौरान स्कूल के डायरेक्टर,प्रिंसिपल,सचिव, प्रबंधक व शिक्षकों ने देशरत्न की […]

देशरत्न की जीवनशैली से प्रेरणा लें छात्रबैकुंठपुर. देशरत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. दिघवा दुबौली स्थित विवेकानंद विद्या स्थली,सेंट्रल पब्लिक स्कूल,न्यूटन पब्लिक एकेडमी,यूनिक ज्ञान निकेतन व एस एस पब्लिक स्कूल में देशरत्न की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. समारोह के दौरान स्कूल के डायरेक्टर,प्रिंसिपल,सचिव, प्रबंधक व शिक्षकों ने देशरत्न की तस्वीर पर फूल-माला अर्पित की. वक्ताओं ने राजेंद्र प्रसाद को सभी के लिए प्रेरणास्रोत बताया. बच्चों ने झांकी निकाली. काव्य पाठ,भाषण व क्विज का आयोजन कर बच्चों को पुरस्कार दे प्रोत्साहित किया और देशरत्न की जीवनशैली से प्रेरणा लेने को कहा. मौके पर राम बाबू सिंह,सुरेश सिंह, बिपीन बिहारी सिंह,अशोक कुमार,व राजीव कुमार सिंह आदि शामिल थे.वहीं चमनपुरा सिसई स्थित चैतन्य गुरु कुल ट्रस्ट पब्लिक स्कूल में भी देशरत्न की जयंती बच्चों ने मनायी.मारपीट में तीन घायल, एक रेफर बैकुंठपुर. पिपरा व रेवतीथ गांव मे हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गये .घायलों को पीएचसी में भरती कराया गया है. जिसमें डाॅक्टरों ने एक की गंभीर स्थिति देख कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया .घायल लोगों में क्रमश: नजरुदीन साईं, संजू देवी,व उषा देवी का नाम शामिल है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.सरकारी कुआं भरवाने के खिलाफ कार्रवाई की लगाई गुहारबैकुंठपुर. दिघवादुबौली बाजार में सारण जिला खादी ग्रामोद्योग भंडार परिसर में बना सरकारी कुआं भरवाने के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता खैराआजम गांव निवासी रमेश कुमार सिंह ने डीएम को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. बताया है कि खादी भंडार की जमीन पर मोटी रकम लेकर मैनेजर के द्वारा मनमाने तरीके से बंदोबस्ती की जा रही है, जिसे रद्द करने की आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें