भोरे. भोरे पुलिस ने रविवार देर शाम थाना क्षेत्र के इमिलिया कवलरही गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए 634 पैकेट देसी शराब बरामद की. पुलिस टीम को देखते ही शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा. थानाध्यक्ष राजेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि सेमरा गांव निवासी सिकंदर बीन द्वारा इमिलिया कवलरही गांव में गंगा भगत के घर के पास भारी मात्रा में देसी शराब छिपाकर रखी गयी है. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस को तीन प्लास्टिक बोरे मिले. जांच में बोरे के अंदर कुल 634 पैकेट देसी शराब बरामद की गयी. हालांकि, पुलिस की पहुंच से पहले ही मुख्य आरोपित सिकंदर बीन मौके से फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस टीम आरोपित की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

