जिस राह कभी गुजरे थे…साहित्य साधक पं. अनिरुद्ध तिवारी ‘संयोग’ को काव्य पुष्पांजलि फोटो नं-18मीरगंज. ‘साहित्य संकुल’ के तत्वावधान में साहित्य-साधक पं. अनिरुद्ध तिवारी ‘संयोग’ को एसएस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में ‘काव्य पुष्पांजलि’ अर्पित की गयी. उपस्थित प्रबुद्धजनों द्वारा संयोग के तैलचित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम में काव्य की शुरुआत ‘संयोग’ की ही पक्तियों ‘साथ में तेरे न जाने कितनी बरसात बितायी थी, प्यार ने मेरे सपनों की कितनी धुरात सजायी थी बीती रजनी, सपने टूटे. अब तो विधुर बिहार हो गया जिस राह कभी तम गुजरे थे अब तो बिल्कुल सुनसान हो गया’ से की गयी. अपनी-अपनी काव्य पंक्तियों व काव्यों से विद्वतजनों ने संयोग को सराहा. कार्यक्रम की अध्यक्षता पृथ्वीनाथ तिवारी ने की, जबकि विद्वत समान का स्वागत सुनील पांडेय ने किया. इंजीनियर अखिलेश्वर पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम का संचालन कवि पप्पू मिश्र ‘पुष्प ने किया. मौके पर साहित्य संकुल के सचिव धर्मनाथ तिवारी, शिक्षक श्रीकांत शुक्ल, हरिहर मिश्र, शैलेद्र प्रताप शाही, दयाशंकर, प्रो ब्रह्मदेव मंडल, नर्वदेवर मिश्र, एम सफी, महर्षि अनिल शास्त्री, गोरखनाथ गुंजन, तेज प्रताप राय, फिरोज अंसारी, राहुल पांडेय, डाॅ दुर्गा चरण पांडेय, वैद्यनाथ पुरी, जेपी नारायण, महाश्रय सिंह, अभिषेक तिवारी, मुन्ना पांडेय आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
जिस राह कभी गुजरे थे…
जिस राह कभी गुजरे थे…साहित्य साधक पं. अनिरुद्ध तिवारी ‘संयोग’ को काव्य पुष्पांजलि फोटो नं-18मीरगंज. ‘साहित्य संकुल’ के तत्वावधान में साहित्य-साधक पं. अनिरुद्ध तिवारी ‘संयोग’ को एसएस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में ‘काव्य पुष्पांजलि’ अर्पित की गयी. उपस्थित प्रबुद्धजनों द्वारा संयोग के तैलचित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement