हथुआ : जून 2016 तक बिजली से जिले के सभी शहर व गांव जगमग हो जायेंगे. सभी जगह नये तार व ट्रांसफाॅर्मर लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. बिजली की स्थिति में सुधार से जिले में एक लाख 85 हजार उपभोक्ताओं के बदले 50 हजार की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. राजस्व वसूली 40 करोड़ रुपये तक पहुंची है,
जो पहले की अपेक्षा 50 प्रतिशत अधिक है. जिले में 139 रूरल फ्रेंचायजी, दो सौ पंचायतों में कार्यरत हैं, जिससे बिहार में सबसे ज्यादा रूरल फ्रेंजायजी प्रत्येक माह 28 सौ लाख की वसूली करते है. बिजली को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष का निर्माण हो चुका है. वहीं, विद्युत आपूर्ति आवर प्रमंडल के लिए बरौली, मीरगंज, कुचायकोट में विद्युत भवन का निर्माण पूर्ण होकर कार्यालय चालू हो गया है. उचकागांव प्रखंड के परसौनी पंचायत में नये ग्रिड सबस्टेशन का निर्माण कार्य हो चुका है. नये ग्रीड बन जाने से हथुआ अनुमंडल में बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी.
गोपालगंज ग्रिड सबस्टेशन का क्षमता विस्तार दो सौ एमवीएस कर दिया गया है. राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत जिले में 16 व 25 केवीए के जले ट्रांसफार्मर चालू कर दिये गये हैं. साथ ही 15 सौ नये गांव में तथा 55 सौ नये टोले में नये ट्रांसफाॅर्मर लगाने का कार्य चल रहा है. इसके साथ विभिन्न योजनाओं के तहत गोपालगंज, बरौली, मीरगंज, हथुआ में विद्युत विस्तार युद्ध स्तर पर चल रहा है. विद्युत विभाग द्वारा 2016 तक अपने सभी लक्ष्य को पूरा कर गांव व शहर में 24 घंटे बिजली आपूर्ति बहाल करनी है.