17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोरे में टीवीएस एजेंसी पर फायरिंग

भोरे : बाइक पर सवार अपराधियों ने रंगदारी की रकम नहीं मिलने पर टीवीएस एजेंसी समेत थाना चौक, भोरे बाजार तथा चार मुहानी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी. बाजार की दुकानें बंद हो गयीं. घटनास्थल से कई खोखे बरामद किये गये हैं. हरदिया गांव के निवासी नरेंद्र साह की टीवीएस की एजेंसी पर […]

भोरे : बाइक पर सवार अपराधियों ने रंगदारी की रकम नहीं मिलने पर टीवीएस एजेंसी समेत थाना चौक, भोरे बाजार तथा चार मुहानी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी. बाजार की दुकानें बंद हो गयीं.

घटनास्थल से कई खोखे बरामद किये गये हैं. हरदिया गांव के निवासी नरेंद्र साह की टीवीएस की एजेंसी पर सोमवार की देर शाम बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे. एजेंसी पर आते ही फायरिंग करने लगे. अभी लोग कुछ समझ पाते की अपराधी बाइक लेकर भोरे मोड़, चार मुहानी आदी पर फायरिंग करते हुए भागने में सफल रहे.

उधर, एजेंसी संचालक नरेंद्र साह ने बताया कि पिछले तीन दिनों से डेढ़ लाख रुपये रंगदारी एवं अपाची बाइक अपराधियों के द्वारा मांगी जा रही थी. सोमवार को दिन के तीन बजे अंतिम कॉल अपराधियों ने किया तथा राशि और बाइक नहीं देने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी. इसकी लिखित शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी . शाम 6 बजे अपराधी फायरिंग के बाद जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले. एजेंसी संचालक की चेहरे पर खौफ का माहौल था.

वही मौके पर पहुंची भोरे पुलिस ने आश्वस्त किया कि जल्दी ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
फ्लैश बैक
रंगदारी के लिए स्वर्ण व्यवसायी के यहां हुआ था
भोरे के स्वर्ण व्यवसायी शारदा प्रसाद के यहां रंगदारी की रकम नहंी मिलने पर सात माह पहले अपराधियों ने इसी तरह बमबारी किया था.
हालांकि डेढ़ वर्ष पहले भी मणिंद्र मिश्र गैंग के द्वारा रंगदारी के लिए बमबारी किया गया था. जिसमें पुलिस आज तक कार्रवाई नहीं कर सकी. हालांकि मणिंद्र मिश्र रंगदारी के ही एक मामले में गिरफ्तार होकर जेल में है. उधर भोरे के डॉ श्रीराम सिंह से दो सप्ताह पूर्व रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था. भोरे बाजार में एक बार फिर से अपराधी अपना सर तेजी से उठाने लगे है.
क्या कहती है एसपी
” भोरे में बाइक सवार अपराधियों की फायरिंग के घटना के बाद एसडीपीओ हथुआ के नेतृत्व मंे पुलिस की टीम कार्रवाई कर रही है. जल्द ही पूरे मामला का भंडाभेर हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें