भोरे : बाइक पर सवार अपराधियों ने रंगदारी की रकम नहीं मिलने पर टीवीएस एजेंसी समेत थाना चौक, भोरे बाजार तथा चार मुहानी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी. बाजार की दुकानें बंद हो गयीं.
घटनास्थल से कई खोखे बरामद किये गये हैं. हरदिया गांव के निवासी नरेंद्र साह की टीवीएस की एजेंसी पर सोमवार की देर शाम बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे. एजेंसी पर आते ही फायरिंग करने लगे. अभी लोग कुछ समझ पाते की अपराधी बाइक लेकर भोरे मोड़, चार मुहानी आदी पर फायरिंग करते हुए भागने में सफल रहे.
उधर, एजेंसी संचालक नरेंद्र साह ने बताया कि पिछले तीन दिनों से डेढ़ लाख रुपये रंगदारी एवं अपाची बाइक अपराधियों के द्वारा मांगी जा रही थी. सोमवार को दिन के तीन बजे अंतिम कॉल अपराधियों ने किया तथा राशि और बाइक नहीं देने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी. इसकी लिखित शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी . शाम 6 बजे अपराधी फायरिंग के बाद जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले. एजेंसी संचालक की चेहरे पर खौफ का माहौल था.