कुचायकोट : रबी महोत्सव को लेकर कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय पर चयनित किसानों के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में अनुमंडलीय कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि रबी की बोआई से पहले बीज का शोधन जरूर कर लें. बीज के शोधन से शत-प्रतिशत बीज के अंकुरने की संभावना बन जाती है.
शुरुआती दौर में अगर बीज बेहतर अंकुरा तो फसल बेहतर होने की संभावना बनती है. किसानों को अनुदानित दर पर बीज, कीट नाशक दवाएं आदि सरकार की तरफ से उपलब्ध करायी जा रही हैं. किसानों को प्रशिक्षित करते हुए उन्हें वैज्ञानिक तरीके से खेती करने की जानकारी दी गयी. किसानों को कृषि योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी.
इस मौके पर अंचल पदाधिकारी अमित रंजन, प्रखंड कृषि पदाधिकारी होसिला तिवारी, धनंजय ओझा, मुकुल पाठक, रंजीत सिंह, दिग्विजय राय आदि ने किसानों को खेती की जानकारी वैज्ञानिक तरीके से दी.