गोपालगंज : सदर अस्पताल परिसर से साइकिल की चोरी करते एक युवक को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. पकड़े गये युवक को लोगों ने अस्पताल परिसर में ही बेड में बांध कर जम कर पिटाई की. इस दौरान अस्पताल परिसर में अफरातफरी की स्थिति रही. अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर उसकी जान बचायी. आरोपित साइकिल चोर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वह नगर थाने के मठिया गांव के श्रीभगवान बताया गया है.
गुरुवार को सदर अस्पताल में एक्सरे कक्ष के पास एक मरीज अपनी साइकिल खड़ी कर इमरजेंसी वार्ड में चला गया. इसी बीच उक्त युवक साइकिल चोरी कर भागने लगा. शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने युवक को पकड़ लिया. मुक्का और बेल्ट से उसकी पिटाई की गयी. इसके बाद अस्पताल परिसर में बेड में बांध कर बेरहमी से उसे पिटाई की गयी. बाद में पुलिस के पहुंचने पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ. अस्पताल परिसर से दो दिन पहले लेबर वार्ड से बाइक की चोरी कर ली गयी थी, जिससे लोगों में आक्रोश था.