28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी सरकार देगी वार्ड पार्षदों को जल्द आइपैड

नयी सरकार देगी वार्ड पार्षदों को जल्द आइपैड नगर निकायों में इ-ऑफिस योजना लागू करने की कवायद तेजसंवाददाता, पटनाराज्य के सभी 141 नगर निकायों को इ-ऑफिस में बदलाव की प्रक्रिया शुरू की गयी है. सरकार ने इसके साथ ही नगर निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपने वार्ड की सूचनाओं के रिकार्ड संग्रहित करने व उसकी […]

नयी सरकार देगी वार्ड पार्षदों को जल्द आइपैड नगर निकायों में इ-ऑफिस योजना लागू करने की कवायद तेजसंवाददाता, पटनाराज्य के सभी 141 नगर निकायों को इ-ऑफिस में बदलाव की प्रक्रिया शुरू की गयी है. सरकार ने इसके साथ ही नगर निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपने वार्ड की सूचनाओं के रिकार्ड संग्रहित करने व उसकी मॉनीटरिंग के लिये सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को आई-पैड दिये जाने की तैयारी शुरू हो गयी है. यह उम्मीद जतायी जा रही है कि सरकार के गठन के बाद सभी वार्ड पार्षदों को आई-पैड दे दिया जायेगा. नगर निकायों को ई-ऑफिस में बदलने को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिन अमृत लाल मीणा ने समीक्षा की थी. बैठक में आइ -पैड देने व इ-ऑफिस लागू करने की भी समीक्षा की गयी. प्रधान सचिव ने इसे लागू करने के लिए आइ-टी मैनेजरों को निर्देश दिया है कि इसे तेजी से अमल में लायें. इ-ऑफिस योजना लागू होने से नगर सेवाओं को सिंगल विंडों सिस्टम से निष्पादन किया जाना है. इसके लागू होने के बाद जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, संपत्ति कर, जलापूर्ति-सीवरेज, भवन योजना की स्वीकृति व नियमन, कार्य प्रबंधन प्रणाली, निबंधन व लाइसेंस, ठोस कचरा प्रबंधन, एकाउंटिंग सिस्टम, कर्मी प्रबंधन प्रणाली, स्वास्थ्य एवं सफाई, कर-लीज-सैरात, विज्ञापन-होर्डिंग, जन शिकायत, भूमि एवं स्टेट प्रबंधन, कार्य गति प्रबंधन प्रणाली और स्लम की सूचना प्रणाली को लागू किया जाना है. इसके अमल में आने के बाद सबसे अधिक लाभ जनता को होगा, जिसमें उनको सिंगल विडो सिस्टम के माध्यम से सेवाएं मिलने लगेंगी. मालूम हो कि नीतीश सरकार ने पहले नगर निकायों की महिला पार्षदों को पहले से ही लैपटॉाप दिया जा चुका है. इसके बाद पुरुष वार्ड काउंसलरों को आइ-पैड देने की घोषणा की गयी थी. चुनाव की घोषणा होने के बाद वार्ड पार्षदों को आइ-पैड नहीं दिया जा सका था. अब उनको जल्द ही आइ-पैड दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें