छठ घाटों की सफाई में जुटा नगर पर्षद फोटो 23 ,24 ,25घाटों को दुरुस्त करने में दर्जनों मजदूर लगे संवाददाता, गोपालगंजछठ पूजा के मद्देनजर नगर पर्षद ने घाटों की सफाई शुरू करा दी है. शहर में कुल 23 छठ घाट हैं. इन घाटों की सफाई जोरों पर जारी है. प्रतिदिन चार दर्जन से अधिक मजदूर सफाई में लगे हैं. छाड़ी नदी स्थित घाटों के पास भी सफाई की जा रही है. नगर पर्षद के अनुसार, अर्घ देने के लिए नदी की सफाई दो चरणों में की जायेगी. हजियापुर छठ घाट का सफाई कार्य पूरा- फोटो 23हजियापुर मोड़ स्थित छठ घाट पर पांच हजार से अधिक व्रती पहुंचते हैं. पर्व को लेकर यहां भारी भीड़ होती है. इस घाट पर दो दिन कार्य करा कर गंदगी की सफाई करा दी गयी है, वहीं छाड़ी नदी की भी सफाई की गयी है. सुरक्षा के लिहाज से दी में बांस की चाली लगायी गयी है. यहां रंगाई-पुताई का काम चल रहाहै. वहीं, नदी से जलकुंभी तो हटाया गया है. ब्लॉक मोड़ पर घाट की सफाई में लगे मजदूर-फोटो 24ब्लॉक मोड़ स्थित छठ घाट की सफाई के लिए एक दर्जन मजदूर लगाये गये हैं. छाड़ी नदी में जहां पानी कीचड़ में तब्दील हो गया है, वहीं यहां दिन भर मजदूर कार्य करते रहे हैं. हालांकि अभी यहां सफाई कार्य पूरा नहीं हुआ है. नोनिया टोली में मेला स्थल होगा चकाचक- फोटो 25नोनिया टोली छठ घाट पर दो हजार से अधिक व्रती एवं श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. घाट के दूसरी छोर पर मेला लगता है. यहां दो दर्जन से अधिक मजदूर छठ घाट एवं मेला स्थल की सफाई करने में लगे हैं. अभी अर्घ देने के लिए नदी की सफाई बाकी है. इसके आलावा वीएम फील्ड के पास स्थित घाट की सफाई कर ली गयी है. मीरगंज में छठ घाट पर लगा है गंदगी का अम्मारफोटो -26मीरगंज. महापर्व छठ का आगमन की सुगबुगाह शुरू हो गयी है. ऐसे में छठ घाट पर गंदगी मुंह चिढ़ा रही है. नगर का मुख्य छठ घाट प्रज्ञा नगर पर गंदगी फैली है. नगर के लगभग आधा दर्जन छठ घाटों का यही हाल है. मुख्य छठ घाट के पोखर में मिल रहा नाले के पानी ने तालाब के पानी को जहर बना दिया है. यही हाल बदरजीमी छठ घाट का है. यहां दाहा नदी के कटाव के कारण इस छठ घाट की स्थिति खराब है. जयप्रकाश चौक, सोनारी मठिया तथा हरखौली स्थित छठ घाट पर गंदगी का साम्राज्य है. इस संबंध में नगर अध्यक्ष व्ध्यियाचल कुमार ने बताया कि सफाई युद्ध स्तर पर शुरू किया जा रहा है. छठ पर्व तक सफाई हो जायेगी. क्या कहता नगर पर्षद छठ घाटों का सफाई कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है. प्रत्येक घाट पर स्वच्छता के साथ रंगाई-पुताई और रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी. किसी भी व्रती या श्रद्धालुओं को काेई कष्ट न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है. – संजू देवी, मुख्य पार्षद
BREAKING NEWS
छठ घाटों की सफाई में जुटा नगर पर्षद
छठ घाटों की सफाई में जुटा नगर पर्षद फोटो 23 ,24 ,25घाटों को दुरुस्त करने में दर्जनों मजदूर लगे संवाददाता, गोपालगंजछठ पूजा के मद्देनजर नगर पर्षद ने घाटों की सफाई शुरू करा दी है. शहर में कुल 23 छठ घाट हैं. इन घाटों की सफाई जोरों पर जारी है. प्रतिदिन चार दर्जन से अधिक मजदूर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement