1200 सरकारी विद्यालयों ने जमा किये डायस प्रपत्र बाकी कल तक जमा करने का सख्त निर्देश 580 विद्यालयों ने प्रपत्र नहीं किये जमा संवाददाता, गोपालगंजशैक्षणिक सत्र 2015-16 के आंकड़ संग्रह प्रपत्र (डायस) जमा करने को लेकर जिले के सभी बीआरसी पर छह नवंबर को कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान सरकारी विद्यालयों के लगभग 1200 प्रधानाध्यापकों द्वारा उक्त प्रपत्र को जमा कर दिया गया है. इसकी जानकारी डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान सूर्य नारायण ने दी. उन्होंने कहा कि उक्त आंकड़ों को जमा करने के लिए पूर्व में हीं ट्रेनिंग दी जा चुकी थी तथा प्रपत्रों को भी वितरित कर दिया गया था, बावजूद विद्यालयों द्वारा प्रपत्रों को जमा नहीं कराये जाने को लेकर कैंप का आयोजन किया गया. इसके लिए संबंधित बीआरसी के लिए पदाधिकारी, कर्मी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी थी. डीपीओ ने कहा कि वैसे सरकारी विद्यालय जिनके द्वारा अभी तक प्रपत्र जमा नहीं किये गये हैं, उन्हें नौ नवंबर तक हर हालत में प्रपत्रों को कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है. निर्धारित तिथि तक जमा नहीं करने वाले प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि 1180 सरकारी विद्यालयों में प्रपत्र नहीं जमा करने वालों की संख्या 580 है.प्राइवेट विद्यालयों को मिला एक सप्ताह का मौका कैंप के दौरान पंजीकृत 70 प्राइवेट विद्यालयों द्वारा आंकड़ा संग्रह प्रपत्र विभिन्न कैंपों में जमा किये गये. 210 जिले में पंजीकृत प्राइवेट विद्यालय हैं. 140 प्राइवेट विद्यालयों के संचालकों व प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि वे एक सप्ताह के अंदर प्रपत्र को भर कर जमा करना सुनिश्चित करेंगे.बीआरसी में उपलब्ध है प्रपत्र वैसे विद्यालय जिनको आंकड़ा संग्रह प्रपत्र अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है, वे संबंधित बीआरसी से लेना सुनिश्चित करेंगे. बीआरसी पर प्रपत्रों को रख दिया गया है.क्या कहते हैं अधिकारी आंकड़ा संग्रह प्रपत्रों को भर कर जमा करने का स्पष्ट निर्देश सभी विद्यालयों को दे दिया गया है. हर हालत में प्रधानाध्यापक निर्धारित तिथि तक संग्रह प्रपत्रों को भर कर जिला कार्यालय जमा करना सुनिश्चित करेंगे.
BREAKING NEWS
1200 सरकारी वद्यिालयों ने जमा किये डायस प्रपत्र
1200 सरकारी विद्यालयों ने जमा किये डायस प्रपत्र बाकी कल तक जमा करने का सख्त निर्देश 580 विद्यालयों ने प्रपत्र नहीं किये जमा संवाददाता, गोपालगंजशैक्षणिक सत्र 2015-16 के आंकड़ संग्रह प्रपत्र (डायस) जमा करने को लेकर जिले के सभी बीआरसी पर छह नवंबर को कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान सरकारी विद्यालयों के लगभग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement