15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबसे पहले बरौली और अंत में भोरे का परिणाम

सबसे पहले बरौली और अंत में भोरे का परिणाममतगणना आज : विस्कोमान भवन में सुबह आठ बजे से कैमरे की नजर में शुरू होगी वोटों की गिनतीचाक चौबंद की गयी सुरक्षा व्यवस्थानौ बजे से मिलने लगेगा रुझानफोटो- 8, 9, 10इंट्रो- विस्कोमान भवन में चाक चौबंद सुरक्षा के बीच रविवार को मतों की गणना होगी. मतगणना […]

सबसे पहले बरौली और अंत में भोरे का परिणाममतगणना आज : विस्कोमान भवन में सुबह आठ बजे से कैमरे की नजर में शुरू होगी वोटों की गिनतीचाक चौबंद की गयी सुरक्षा व्यवस्थानौ बजे से मिलने लगेगा रुझानफोटो- 8, 9, 10इंट्रो- विस्कोमान भवन में चाक चौबंद सुरक्षा के बीच रविवार को मतों की गणना होगी. मतगणना के दौरान पल-पल की स्थित पर नजर रहेगी. विस्कोमान भवन इतिहास रचने को तैयार हो चुका है. तैयारी की समीक्षा डीएम, एसपी, अपर समाहर्ता जांच ने सभी प्रेक्षक और निर्वाची पदाधिकारियों के साथ पहुंच कर की. सुबह 9 बजे से रुझान मिलना शुरू हो जायेगा. सबसे पहले बरौनी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना हाेगी. अंत में भोरे का परिणाम आयेगा. दिन के एक बजे तक चुनाव परिणाम घोषित होने की संभावना है. संवाददाता, गोपालगंज विधानसभा चुनाव की मतगणना रविववार की सुबह आठ बजे से शुरू जायेगी. इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. जिला मुख्यालय स्थित विस्कोमान भवन में मतों की गिनती होगी. इस बार के चुनाव में नये परिणामों के साथ विस्कोमान भवन इतिहास रचने को तैयार है. मतों की गणना पूर्ण रूप से पारदर्शी तरीके से कराया जायेगा. इवीएम कैमरे की नजर से होकर गुजरेगी. गोपालगंज जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में सबसे पहले बरौली विधानसभा क्षेत्र का परिणाम लोगों को मिलेगा. यहां बूथों की संख्या सबसे कम है. भोरे विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या सबसे अधिक होने के कारण चुनाव परिणाम सबसे बाद में आयेगा. मतगणना को लेकर विस्कोमान परिसर की विशेष सुरक्षा की व्यवस्था करते हुए त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. हर कमरे में दो-दो सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. बरौली विधानसभा क्षेत्र का परिणाम 18 राउंड की गणना के बाद मिल जायेगा, जबकि भोरे विधानसभा क्षेत्र का रिजल्ट 24 राउंड की गणना के बाद मिलेगा. जिले के अधिकतर विधानसभा क्षेत्र का परिणाम 21 राउंड की मतगणना पूरी होने के साथ मिलेगा. मतगणना शुरू होने के 25 से 40 मीनट के भीतर रुझान मिलना शुरू हो जायेगा. अनुमान है कि दोपहर एक बजे तक अधिकतर विधानसभा क्षेत्र का परिणाम आ जायेगा. इसके बाद जिला निर्वाची पदाधिकारी की ओर से विजयी प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट दिया जायेगा. पहले होगी पोस्टल बैलेट की गिनतीसबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. इसकी गिनती निर्वाची पदाधिकारी के टेबुल पर होगी. फिलहाल सभी पोस्टल बैलेट जिला कोषांगार पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी मनीषकांत झा की निगरानी में स्ट्रांग रूम में रखा गया है, जहां से मतगणना शुरू होने से 30 मीनट पहले निकाल कर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी को सौंपा जायेगा. इ काउंटिंग की है व्यवस्थामतगणना के दौरान इ काउंटिंग की व्यवस्था भी की गयी है. सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारियों के टेबुल से ही मतगणना के आंकड़ों को जेनेसिस पर अपलोड किया जायेगा. इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के टेबुल पर कंप्यूटर सिस्टम से लेकर ब्राॅडबैंड के साथ-साथ मॉडम तक की व्यवस्था की गयी है. विस्कोमान परिसर में बना है मीडिया सेलविस्कोमान परिसर के बीचों बीच में मीडिया सेल बनाया गया है, जहां पर पत्रकारों के बैठने से लेकर उन्हें समाचार संकलन एवं प्रसारित करने की सभी व्यवस्थाएं की गयी हैं. मीडिया सेल में सूचना बोर्ड से लेकर टीवी, टेलीफोन, तक की व्यवस्था की गयी है.मोबाइल पर रहेगी पाबंदीविस्कोमान भवन स्थित केंद्र पर सुरक्षा की त्रिस्तरीय व्यवस्था की गयी है. कोई भी व्यक्ति या कर्मी मतगणना कक्ष के अंदर मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेगा. कोई भी काउंसलिंग एजेंट या मतगणना कर्मी बिना वैद्य पहचानपत्र के अंदर परिसर में प्रवेश नहीं करेंगे. किसी को पान, बीड़ी या सिगरेट लेकर आने की अनुमति नही दी जायेगी. मतगणना परिसर में प्रवेश हेतु पास निर्गत किया गया है. विशेष परिस्थति को छोड़ कर मतगणना कक्ष में पुलिसकर्मियों का प्रवेश वर्जित होगा. मीडियाकर्मियों को भी मीडिया सेल एवं विस्कोमान परिसर तक ही मोबाइल अपने साथ रखना है. मोबाइल के साथ मतगणना कक्ष में प्रवेश वर्जित है. प्रत्येक विस क्षेत्र के लिए 14 टेबुलसभी मतगणना कक्ष में 14 टेबुल होंगे. हर टेबुल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक एवं एक अतिरिक्त मतगणना कर्मी होंगे. मतगणना प्रक्रिया की निगरानी को लेकर हर माइक्रो ऑब्जर्वर भी लगेंगे. इनमें से एक कंप्यूटर ऑपरेटर डाटा इंट्री की शुद्धता करेगा, जबकि दूसरा उसके प्रिंट आउट के मिलान में प्रेक्षक की सहायता करेगा. हर राउंड के बाद होगी घोषणामतगणना के दौरान राउंडवार परिणाम की घोषणा करने के लिए व्यवस्था की गयी है. इसको लेकर मतगणना कक्ष के बाहर लाउडस्पीकर लगाया गया है. सभी मतगणना हॉल में वीडियोग्राफर भी तैनात किये गये हैं. इसके अलावा सफाई, पेयजल, अल्पाहार, सुरक्षा की व्यवस्था भी जिला प्रशासन के द्वारा की गयी है. ऐसे होगी वोटों की गिनती- मतगणना कर्मी टेबुल के निकट उपस्थित काउंटिंग एजेंट को दिखाने के बाद ही रिजल्ट सेक्शन का सील खोलेंगे-रिजल्ट सेक्शन खोलते ही रिजल्ट बटन एवं प्रिंट बटन के ऊपर लगे दो ग्रीन पेपर सील तोड़ेंगे.-कंट्रोल यूनिट को स्विच ऑन कर टोटल बटन को दबा कर प्रपत्र 17 सी में अंकित कुल मतों से मिलान कर लेंगे- रिजल्ट खंड के ऊपर वाले पेपर सील को अंगुली से दबा कर तोड़ेंगे बटन को दबायेंगे- रिजल्ट बटन दबाते ही अभ्यर्थीवार प्राप्त मतों का विवरण एक-एक कर डिस्प्ले होगा. कर्मी उसे नोट करेंगे. कंट्रोल यूनिट इस प्रकार रखा होगा कि वोटिंग एजेंट उसे देख सके. दोनों ओर होंगे चेक पोस्ट- चेक पोस्ट से मात्र वैसे वाहन जिसे विशेष अनुमति पास प्राप्त है, वही प्रवेश कर सकेंगे.- किसी भी दूसरी गाड़ियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.-विस्कोमान भवन के अंदर प्राधिकार पत्र के साथ ही प्रवेश कर सकेंगे.- मतगणना कर्मी, मीडिया कर्मी और मतगणना एजेंट के लिए अलग-अलग प्राणिकार पत्र है. इसके बगैर कोई भी मतगणना परिसर में प्रवेश नहीं कर पायेंगेमतगणना परिसर से एक बार बाहर जाने के बाद पुन: प्रवेश नहीं मिल सकेगा.- मतगणना कर्मी या एजेंट पान, बीड़ी, सिगरेट आदि लेकर मतगणना परिसर में नही जा सकेंगे.- मतगणना परिसर में मोबाइल फोन वर्जित होगा.- विशेष परिस्थितियों को छोड़ कर मतगणना कक्ष में पुलिसकर्मियों का प्रवेश वर्जित होगा. विस्कोमान भवन की ओर नहीं जायेंगे वाहनमतगणना को लेकर विस्कोमान भवन की ओर से होकर जानेवाली रास्ते से रविवार को किसी प्रकार के वाहन नहीं जा पायेंगे. सुबह से ही एनएच-28 से विस्कोमान भवन की ओर जानेवाले रास्ते पर ड्राॅप गेट कार्य करने लगेगा. सुबह से ही विस्कोमान के रास्ते वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी. एनएच-28 से वैसे ही वाहन विस्कोमान की ओर प्रवेश करेंगे जिन्हें मतगणना केंद्र तक जाने की अनुमति जिला प्रशासन के द्वारा दी गयी है. वाहनों के प्रवेश की अनुमति पास देखने के बाद ही ड्राॅप गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी देंगे, अन्यथा मतगणना के दौरान कुकुरभुका, मानीकपुर, रजोखर नवादा, कैथवलिया सहित अन्य गांवों के लोग अपने वाहन से हजियापुर सहित अन्य वैकल्पिक रास्तों के सहारे अपने गांव में पहुंचेंगे,जबकि मतगणना के दौरान पैदल और साइकिल से आने-जाने वाले राहगीरों पर कोई पाबंदी नहीं है. मतगणना समाप्ति के दो घंटे बाद इस रास्ते से आवागमन सुचारु हो जायेगा. एक नजर में विस क्षेत्र बूथ और मतगणना का राउंड99- बैकुंठपुर 268 20100- बरौली 252 18101- गोपालगंज 293 21102- कुचायकोट 301 22103- भोरे 339 24104- हथुआ 274 20

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें