दशहरा के बाद नियोजित शिक्षकों की दिवाली भी रहेगी फीकीकरीब एक दर्जन जिलों के कुछ शिक्षकों को ही मिल सकी है वेतनमान की राशिपटना. राज्य के अधिकांश नियोजित शिक्षकों की दशहरा के बाद अब दिवाली भी फीकी पड़ने वाली है. अब तक ना तो सभी जिलों के शिक्षकों का पे-फिक्सेशन ही हो पाया है और ना ही वेतनमान का ही भुगतान हो पाया है. करीब दर्जन भर जिलों के प्रारंभिक स्कूलों के नियोजित शिक्षकों के वेतनमान का भुगतान हो पाया है. कई जगहों पर तो एक से दो महीने का वेतन ही दिया गया है, जबकि बकाया चार महीने का था. शिक्षा विभाग जहां वेतनमान निर्धारण को लेकर लगातार निर्देश दे रहा है, लेकिन सभी जिलों में यह सुनिश्चित नहीं हो पाया है. शिक्षा विभाग ने दशहरा से पहले ही सभी जिलों में राशि भेज दी थी, लेकिन एक्का-दुक्का जिला को छोड़ कर किसी जिले के शिक्षकों का पे-फिक्सेशन नहीं हुआ. जिला स्कूलों से सभी शिक्षकों के पे-फिक्सेशन प्रपत्र नहीं आने और बिहार विधानसभा चुनाव की वजह से देरी होने की बात कर रहा है. वहीं, विभाग का दावा है कि दीपावली से पहले सभी जिलों के नियोजित शिक्षकों को वेतनमान का भुगतान कर दिया जायेगा. इसके लिए सभी जिलों में विभाग के अधिकारी प्रभारी के रूप में तैनात हैं और वे पे-फिक्सेशन कराकर वेतनमान भुगतान सुनिश्चित कर रहे हैं. भागलपुर-गोपालगंज जिले में दो-दो महीने, बांका-लखीसराय व पटना नगर निगम में तीन-तीन महीने का भुगतान कर लिया गया है. इसके अलावा कुछ और जिलों में भी शिक्षकों के पे-फिक्सेशन का काम हुआ है अौर हो रहा है. उसके बाद उन्हें राशि का भुगतान किया जायेगा. हाइ व प्लस टू स्कूलों के नियोजित शिक्षकों का भी पे-फिक्सेशन भी सभी जिलों में अब तक नहीं हो पाया है. शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि अमित कुमार नियोजित शिक्षकों को वेतनमान भुगतान के लिए सभी जिलों में डीइओ-डीपीओ के अलावा विभाग के अधिकारी भी प्रभारी के रूप में तैनात हैं. वे शिक्षकों का पे-फिक्सेशन कराकर वेतनमान भुगतान सुनिश्चित करा रहे हैं. अब तक 50 फीसदी शिक्षकों का पे-फिक्सेशन कर लिया गया है. वेतन भुगतान नहीं हुआ तो डीपीओ का घेराव करेंगे शिक्षकपंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष पूरण कुमार ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के पे-फिक्सेशन के नाम पर जिलों में धांधली की जा रही है. अगर जल्द से जल्द सभी नियोजित शिक्षकों का पे-फिक्सेशन कर वेतनमान का भुगतान नहीं किया गया तो सभी जिलों में नियोजित शिक्षक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी का घेराव करेंगे.
BREAKING NEWS
दशहरा के बाद नियोजित शक्षिकों की दिवाली भी रहेगी फीकी
दशहरा के बाद नियोजित शिक्षकों की दिवाली भी रहेगी फीकीकरीब एक दर्जन जिलों के कुछ शिक्षकों को ही मिल सकी है वेतनमान की राशिपटना. राज्य के अधिकांश नियोजित शिक्षकों की दशहरा के बाद अब दिवाली भी फीकी पड़ने वाली है. अब तक ना तो सभी जिलों के शिक्षकों का पे-फिक्सेशन ही हो पाया है और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement