27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने लिया पटाखा नहीं फोड़ने का संकल्प

छात्रों ने लिया पटाखा नहीं फोड़ने का संकल्प दीपावली की खुशियों में पटाखा घोल सकता है जहरपटाखा के कारण बच्चे हो सकते है बहराप्रभात पहलफोटो- 21संवाददाता, गोपालगंजदीपावली की खुशियां पल भर में गम में बदल सकता है. दीपावली की खुशियों में जहर न भरे. इसके लिए हम सभी को मिल कर प्रयास करना होगा. दीपावली […]

छात्रों ने लिया पटाखा नहीं फोड़ने का संकल्प दीपावली की खुशियों में पटाखा घोल सकता है जहरपटाखा के कारण बच्चे हो सकते है बहराप्रभात पहलफोटो- 21संवाददाता, गोपालगंजदीपावली की खुशियां पल भर में गम में बदल सकता है. दीपावली की खुशियों में जहर न भरे. इसके लिए हम सभी को मिल कर प्रयास करना होगा. दीपावली दीपों का त्योहार है. माता लक्ष्मी की पूजा के साथ मिठाइयां एक दूसरे को बांट कर इस खुशी के पल को और बेहतर किया जा सकता है. दीपों के इस पर्व में पटाखा बजाने से आये दिन घटनाएं हो रही है. पटाखा के कारण गांवों में अक्सर आग लगने की घटना सामने आती है. जिनके घर पटाखा से जल कर राख हो जाता है. कभी उनके दर्द को देखे तो स्पष्ट हो जायेगा कि एक पटाखा के कारण उसकी खुशियां उजड़ गयी. आइये हम सब मिल कर संकल्प ले कि अपने घर में बच्चों को भी पटाखा नहीं फोड़ने देंगे. शहर के बिहार विकास विद्यालय प्रबंधन ने प्रभात खबर के इस पहल में शामिल होकर शुक्रवार को छात्रों को पटाखा नहीं फोड़ने का संकल्प दिलाया. छात्रों को पटाखा से होने वाली नुकसान की जानकारी दी गयी. छात्रों ने संकल्प किया कि न तो पटाखा छोड़ेंगे और नाहीं अपने आस पड़ोस में किसी को पटाखा बजाने देंगे. इस मौके पर प्राइवेट स्कूल यूनियन के सचिव अनिल कुमार श्रीवास्तव, प्राचार्य जेके पारिक, मुकेश सिंह, अरुणिमा सिन्हा. दया शंकर मिश्रा, नितू सिंह, रजनी सिंह, शब्बा आदि शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें