घात-प्रतिघात से सहमे लोगजमुनहां कांड : भाजपा एमएलसी व लोजपा प्रत्याशी पर प्राथमिकी के बाद माहौल गरमबीडीसी पति के बयान पर कटेया थाने में दर्ज हुआ कांडभाजपा नेता व जदयू कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में हुई थी फायरिंगजमुनहां बाजार में बड़ी वारदात की आशंका से दहशत का माहौलइंट्रो :
चुनाव बाद बदले की भावना से घात-प्रतिघात का दौर शुरू हो गया है. कटेया थाना क्षेत्र के जमुनहां बाजार में गुरुवार की देर शाम हुई जदयू और भाजपा नेताओं के बीच हिंसक झड़प और गोलीबारी की घटना में जदयू की तरफ से भाजपा एमएलसी आदित्य नारायण पांडेय तथा कुचायकोट सीट के लोजपा प्रत्याशी काली प्रसाद पांडेय समेत सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
पंचदेवरी : भाजपा नेता की तरफ से दर्ज प्राथमिकी में कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को बीडीसी के पति तथा जदयू नेता भृंगीचक गांव के रहने वाले मुन्ना मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस दोनों तरफ से कांड दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरुवार की रात आठ बजे जमुनहां बाजार में भाजपा के पंचायत अध्यक्ष अजय मिश्रा अपने भाई मनोज मिश्रा के सुधा दूध के दुकान पर खड़े थे. तभी स्कार्पियो से भृंगी चक गांव के मुन्ना मिश्रा, गोपालपुर थाना क्षेत्र के मादाचक के श्याम बिहारी पांडेय तथा संजय पांडेय,
महेेशपुर के विजय तिवारी पहुंचे तथा दोनों भाईयों को हॉकी और डंडा से पिटने लगे. दर्ज कराये गये प्राथमिकी में मनोज मिश्रा ने आरोप लगाया है कि मुन्ना मिश्रा के साथ आये लोग एके-47 से लैस थे आते ही फायरिंग करने लगे. फायरिंग में किसी तरह जान बची तो लाठी और हॉकी से पीट कर घायल कर दिया. पुलिस ने मौके से कुछ कारतुस की खोखा जब्त किया है.
वही दूसरी तरफ भृंगी चक गांव के निवासी बीडीसी के पति मुन्ना मिश्रा के तरफ से दर्ज कराये गये प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि लोजपा के प्रत्याशी पूर्व सांसद काली पांडेय, एमएलसी आदित्य पांडेय, भठवां पंचायत के मुखिया उपेंद्र मिश्र आदि के साजिश पर अजय मिश्रा, उपेंद्र मिश्र, मनू मिश्र, विनोद मिश्रा ने जाने के द्वारा घेर कर बेरहमी से पिटाई कर घायल कर दिया.
दोनों घायलों के इलाज कटेया अस्पताल में करायी जा रही है. इस घटना के बाद जमुनहां बाजार और आसपास के लोगों में दहशत और तनाव का माहौल है. क्या कहतेे हैं एमएलसीमैं रांची में हूं. मुझे अजय मिश्रा ने झड़प होने की सूचना दी. मेरे द्वारा एसपी, एसडीपीओ, डीएम को फोन पर घटना की जानकारी दी गयी. मेरे मोबाइल का कॉल डिटेल पुलिस निकाल कर देख सकती है. काउंटर केस फर्जी है.आदित्य नारायण पांडेय, एमएलसी, भाजपा