पिता ने पुत्री व उसके प्रेमी काे गला दबा कर मार डालाएक ही कमरे से मिला दोनों का शवहत्यारा गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिसफोटो-6, 7, 8, अरेराज (पू. चंपारण). संदिग्ध अवस्था में पकड़े गये युवक व युवती को गला दबा कर युवती के पिता ने मार डाला. घटना शुक्रवार तड़के मलाही थाने के बड़हरवा गांव की है़ पुलिस हत्यारे पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है़ शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.लड़की के पिता राजन प्रसाद ने पुलिस को बताया कि तड़के तीन बजे शौच करने के लिए जगा, तो रूम में भुनभुनाहट की आवाज सुनायी दी. मैंने गेट खोलवाया, तो कमरे में बगल के गांव ममरखा के शत्रुध्न राम ) को देखा़ बेटी के रूम में युवक को देख कर गुस्से को काबू नहीं कर पाया़ रस्सी से युवक का हाथ-पैर बांध कर गला दबा हत्या कर दी. इसके बाद अपने बेटी की भी गले में रस्सी बांध हत्या कर दी़ सूचना मिलते ही मलाही के थानाध्यक्ष राजेश कुमार व सशस्त्र बल के साथ पहुंच कर राजन प्रसाद के घर से दोनों के शवों को बरामद किया. आरोपित राजेश प्रसाद को गिरफ्तार कर पुलिस थाने लायी. वहीं, सूचना मिलते ही डीएसपी नुरूल हक, इंस्पेक्टर अजय कुमार मिश्र, गोविंदगंज के थानाअध्यक्ष अरविंद कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया़ समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी़कापन चौर में पेड़ से लटकी मिली प्रेमी युगल के शवफोटो :::::1पुलिस लाश को कब्जे में ले छानबीन में जुटीआलमपुर गांव के है दोनों मृतकघटनास्थल से दो मोबाइल बरामदविभूतिपुर (समस्तीपुर) : विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कापन चौर स्थित बरगद के पेड़ से लटके प्रेमी युगल के शव शुक्रवार को पुलिस ने बरामद किये. घटनास्थल से पुलिस ने दो मोबाइल फोन बरामद किये हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. थानाध्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार ने बताया कि मामला हत्या का प्रतीत होता है. वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. बताया गया है कि कापन चौर स्थित बरगद के पेड़ से एक युवक और एक युवती का शव लटकते देख शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने दोनों की लाश को पेड़ से उतारा. ग्रामीणों ने युवक की पहचान आलमपुर निवासी गंगा प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार के रूप में की. वहीं, लड़की इसी गांव की बतायी गयी है. जानकारी के मुताबिक दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. एक वर्ष पूर्व दोनों के घरवालों को इसकी जानकारी मिली, तो मिलने-जुलने पर रोक लगा दी गयी. ग्रामीणों का बताना है कि लड़की समस्तीपुर से इंटर करने के बाद फिलहाल घर पर रह कर मेडिकल की तैयारी कर रही थी. दीपक दरभंगा में पॉलीटेक्निक का छात्र था. उसे प्रेम प्रसंग की जानकारी के बाद परिजनों ने पटना भेज दिया था. ग्रामीणों की मानें तो दोनों गुरुवार की रातदस बजे तक अपने घर पर थे. रात्रि साढ़े दस बजे लड़की की मां घर लौटी. वह आशा बहू के रूप में कार्य करती है. घर में लड़की को नहीं देख परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. रात में कहीं पता नहीं चला. सुबह घर से आधा किलोमीटर दूर बरगद के पेड़ से उसकी लाश लटकती मिली. घटना को लेकर दोनों परिवार के लोग फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस हत्या समेत सभी बिंदुओं पर गहरायी से जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
पिता ने पुत्री व उसके प्रेमी को गला दबा कर मार डाला
पिता ने पुत्री व उसके प्रेमी काे गला दबा कर मार डालाएक ही कमरे से मिला दोनों का शवहत्यारा गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिसफोटो-6, 7, 8, अरेराज (पू. चंपारण). संदिग्ध अवस्था में पकड़े गये युवक व युवती को गला दबा कर युवती के पिता ने मार डाला. घटना शुक्रवार तड़के मलाही थाने के बड़हरवा गांव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement