28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली में भी नहीं मिलेगा शक्षिकों को वेतन

दीपावली में भी नहीं मिलेगा शिक्षकों को वेतन मात्र सत्रह फिसदी शिक्षकों का हो सका वेतनमान निर्धारणमीरगंज. नियोजित प्रखंड शिक्षकों तथा पंचायत शिक्षकों का दीवाली इस बार फिका रहने की संभावना है. हथुआ प्रखंड के कुल 860 नियोजित शिक्षकों में से अभी तक मात्र 148 शिक्षकों का ही वेतन निर्धारण शिक्षा विभाग कार्यालय से स्वीकृत […]

दीपावली में भी नहीं मिलेगा शिक्षकों को वेतन मात्र सत्रह फिसदी शिक्षकों का हो सका वेतनमान निर्धारणमीरगंज. नियोजित प्रखंड शिक्षकों तथा पंचायत शिक्षकों का दीवाली इस बार फिका रहने की संभावना है. हथुआ प्रखंड के कुल 860 नियोजित शिक्षकों में से अभी तक मात्र 148 शिक्षकों का ही वेतन निर्धारण शिक्षा विभाग कार्यालय से स्वीकृत हो कर आ गया है. पर शेष शिक्षक अभी भी अपना वेतन को लेकर टकी टकी लगाये हुए है. बहुत सारे विद्यालयों में शिक्षक ों से मांगे गये वेतन पंजी निर्धारण प्रपत्र भी गले का हड्डी बन गया है कि वे उसे लाये कहा से.ऐसे में शिक्षक किसी तरह मांगे प्रपत्र का इंतजाम कराने में लगे है. पर कुछ प्रधानाध्यापकों असहयोगात्मक खोने के कारण शिक्षक ों में बेचैनी बढती जा रही है. मात्र 17 फीसदी शिक्षक ों के अब तक सेवा पुस्तिका बनने तथा वेतन निधारण होने से शिक्षक ों में नाराजगी देखी. क्या कहते हैं अधिकारी”कार्य तेजी से किए जा रहे पर दो-दो बार समय निर्धारण होने के बावजूद वेतन न मिल पाने से हताश शिक्षक अब वादो पर यकिन नहीं है. 4 शिक्षकों के वेतन शीघ्र मिले. इसके लिए हमारा प्रयास जारी है. पर कई विद्यालयाें से अब तक मांगे गये पत्र जमा नहीं किए गये है. ऐसे में दीपावली तक सेबको वेतन देना संभव नहीं दिख रहा.शिवेंद्र प्रताप सिंह, बीइओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें