मांझा : शुक्रवार को बीआरसी कार्यालय पर शिक्षकों ने पंचायत सचिव को घंटों बंधक बनाया. शिक्षक पंचायत सचिव के मनमानी और सेवा सत्यापन नहीं करने से आक्रोशित थे. बताया गया है कि वेतन निर्धारण और सेवा सत्यापन को लेकर विगत एक पखवारे से पंचायत के शिक्षक पंचायत सचिव की गुहार लगा रहे है.
पंचायत सचिव सत्यापन के नाम पर मनमानी करते हुए लगातार शिक्षकों को दौड़ा रहे है. शुक्रवार को जगरनाथा और शेखपुरदिल पंचायत के सचिव की बाट बीआरसी भवन पर शिक्षक दस बजे से ही जोह रहे थे. जैसे ही पंचायत विनोद कुमार श्रीवास्तव प्रखंड कार्यालय पहुंचे शिक्षकों ने सेवा सत्यापन की बात उन्हें कही.
जिसपर पंचायत सचिव आना कानी करने लगे. इस पर शिक्षक आक्रोशित होकर उन्हें बंधक बना लिया. तथा घंटों अपने कब्जे में रखा. मामले की जानकारी होने पर बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु शिखकों को आश्वासन देते हुए शांत कराये. तथा कहे की वे अपने स्तर से सेवा सत्यापन का कार्य करवा देंगे. जत जाकर शिक्षक शांत हुए.
क्या कहते हैं अधिकारी ‘ शिक्षकों ने पंचायत सचिव को अपने कब्जे में लिया था. शिक्षकों की शिकायत सुनी गयी है. सभी पंचायत सचिवों को निर्देश दिया गया है. कि वे शिक्षकों का काम यथा शीघ्र निपटायें.अशोक कुमार जिज्ञासुबीडीओ, मांझा