29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस की धमक, सर्राफा बाजार में रौनक

धनतेरस की धमक, सर्राफा बाजार में रौनकफोटो नं-22जेवरातों की खरीदारी को लेकर इस साल नयी डिजाइनों की भरमारछूट अौर ऑफरों के मोल-तोल में ग्राहक ले रहे खासी दिलचस्पीसंवाददाता, गोपालगंज. धनतेरस के स्वागत में शहर का सर्राफा बाजार पूरी तरह सज गया है. शुभ मुहूर्त को लेकर इसी दिन अधिकतर लोग खरीदारी करते है. ज्वेलरी के […]

धनतेरस की धमक, सर्राफा बाजार में रौनकफोटो नं-22जेवरातों की खरीदारी को लेकर इस साल नयी डिजाइनों की भरमारछूट अौर ऑफरों के मोल-तोल में ग्राहक ले रहे खासी दिलचस्पीसंवाददाता, गोपालगंज. धनतेरस के स्वागत में शहर का सर्राफा बाजार पूरी तरह सज गया है. शुभ मुहूर्त को लेकर इसी दिन अधिकतर लोग खरीदारी करते है. ज्वेलरी के शौकीन शुभ नक्षत्र में गहनों की खरीदारी के लिये अपने पसंदीदा शॉप में पहुंचेगे. अबकी बार लाइट वेट ज्वेलरी की डिमांड ज्यादा है. ज्वेलरी कारोबारियों ने भी मुंबई, कोलकाता, जयपुर ,जोधपुर कुंदन, जड़ाऊ वाले लेटेस्ट मॉडलसाथ सभी डिजाइनों के साथ हल्के और भारी गहने उपलब्ध करावाएं है. सोने की खरीदारी करने वाले नेकलेस ,रिंग ,टॉप्स, चैन आदि लाइट वेट में अधिक पसंद कर रहे है.गोल्ड मेकिंग में 30 फीसदी तक दी जा रही है छूट त्योहारों पर ग्राहकों को लुीााने के लिये दुकानदार कई तरह के डिजाइनर गहनों की मेकिंग पर छूट दे रहे है. इसके अलावा आकर्षक गिफ्ट ऑफर भी दिये जा रहे है. डायमंड में दो लाख तक की खरीदारी पर 20 प्रतिशत दो लाख से पांच लाख की खरीदारी पर 25 प्रतिशत और इससे अधिक की खरीदारी करने पर 30 की छूट दी जा रही है. 50 हजार रुपये की सोने खरीदारी पर एक सोने की सिक्का मुफ्त दिया जा रहा है. इसके अलावा आकर्षक उपहार भी ग्राहकों को दिया जा रहा है.ब्रांडेड की तरह आकर्षक गहने उपलब्ध कई बड़े ब्रांडों की तर्ज पर स्थानीय सर्राफा व्यवसाइयों ने भी हाईटेक डिजाइनों के गहनों की नकल मार्केंट में उतारे है.महिमा ज्वेलर्स के किशोरी प्रसाद ने बताया कि पुष्य नक्षत्र और धनतेरस को लेकर सोने-हीरे की खरीदारी हो रही है और कस्टमर्स को भी डिजाइनर गहने पसंद आ रहे है. उनहोंने बताया कि हमारे यहां सोने की अंगूठी एक ग्राम से शुरू है. नेकलेस सात ग्राम, चेन दो ग्राम, टॉप्स एक ग्राम वजन के उपलब्ध है. कस्टमर्स अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से इनकी खरीदारी कर रहे हैं.तीन हजार की रेंज से शुरू हैं डायमंड के गहने आरपी ज्वेलर्स के कृष्णा प्रसाद बाताते डायमंड में तीन हजार रुपये की नथिया(नोज पीन) से शुरू है. इससे उपर जितने की खरीदारी कर सकते है. गणेश -लक्ष्मी की चांदी की मूर्ति 500 से 50 हजार तक के उपलब्ध है. सिक्का ,जार्ज पंचम, रानी विक्टोरियां, एडवर्ड 700 रुपये में बिक्री की जा रही है. पीसी ज्वेलर में भी डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी की बिक्री हो रही है. यहां एक लाख तक की खरीदारी जेवर पर 10 प्रतिशत और दो लाख की खरीदारी पर 20 प्रशित की छूट दी जा रही है.सोने 24 कैरेट 10 ग्राम 27 हजार मेंचेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोहन गुप्ता ने बताया कि सर्राफा बाजार में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेजी का दौर देखने को मिल रहा है. दुकानदारों को उम्मीद है कि अभी धनतेरस से पहले बाजार में रौनक और बढ़ेगी.दो नवंबर को सोना 24 कैरेट 10 ग्राम 27000, 22 कैरेट 10 ग्राम 26000, चांदी 1 किलो 37100 , चांदी का पुराना सिक्का एडवर्ड, रानी विक्टोरिया जर्ज पंचम 11664 ग्राम 800 रुपये में वर्तमान में बिक्री हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें