18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा 2016 : वद्यिालय में सर्फि 60 दिन पढ़ाई

मैट्रिक परीक्षा 2016 : विद्यालय में सिर्फ 60 दिन पढ़ाईसेल्फ स्टडी या विद्यालय की पढ़ाई, कौन होगा सहारा124 दिनों के बाद होनी है परीक्षासंवाददाता, गोपालगंजमैट्रिक परीक्षा 2016 के अब मात्र 124 दिन बच गये है. इन 124 दिनों में परीक्षार्थियों को महज 60 दिन विद्यालय में पढ़ने का मौका मिलेगा. अब सवाल उठता है कि […]

मैट्रिक परीक्षा 2016 : विद्यालय में सिर्फ 60 दिन पढ़ाईसेल्फ स्टडी या विद्यालय की पढ़ाई, कौन होगा सहारा124 दिनों के बाद होनी है परीक्षासंवाददाता, गोपालगंजमैट्रिक परीक्षा 2016 के अब मात्र 124 दिन बच गये है. इन 124 दिनों में परीक्षार्थियों को महज 60 दिन विद्यालय में पढ़ने का मौका मिलेगा. अब सवाल उठता है कि विद्यालय की पढ़ाई से महज 60 दिनों में सिलेबस पूरा हो जायेगा या सेल्फ स्टडी का सहारा लेना पड़ेगा. विद्यालय की पढ़ाई व्यवस्था पर नजर दौड़ाई जाये तो अब तक महज 25 फीसदी तक सिलेबस पूरा हो पाया है. अप्रैल से शुरू हुए नये सत्र में विद्यालय गुरुजनों की हड़ताल, भूकंप का भय, गरमी की तपिश और चुनावी कार्य में अधिकांशत: बंद रहा. कुल मिला कर औसतन इस वर्ष 10 वीं के छात्रों की 75 दिन भी अभी तक पढ़ाई नहीं हुई है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के घोषणाओं के अनुसार 10 मार्च 2016 से मैट्रिक परीक्षा होने की संभावना है. जनवरी के अंत तक परीक्षा फार्म भर कर छात्रों को सेंट-अप कर दिया जायेगा. इधर, दीपावली, छठ, कार्तिक पुर्णिमा और अंतिम टेस्ट परीक्षा के दौर से भी परीक्षार्थियों को गुजरनी है. अब सवाल उठता है कि 60 से भी कम दिनों में शेष बचे 75 फीसदी मैट्रिक की सिलेबस को विद्यालय में कितना पूरा कराया जायेगा. भले ही यह असंभव नहीं है. लेकिन व्यवस्था को देखते हुए मुश्किल जरूर है. ऐसे में इस बार मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रा का सहारा सेल्फ स्टडी होगा. अन्यथा निकलने वाले परिणाम पर बुरा असर पड़ेगा. एक नजर में हाइ स्कूल एवं परीक्षार्थीहाइ स्कूलों की संख्या-117शिक्षकों की संख्या- 4192016 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या – 53 हजार लगभगक्या कहते हैं अधिकारी” सिलेबस पूरा कराने के लिए सभी विद्यालयों में विशेष निर्देश देकर पढ़ाई की व्यवस्था करायी जायेगी. छुट्टी में भी वर्ग चला कर छात्रों को पढ़ाई करायी जायेगी, ताकि उनका सिलेबस अधूरा न रहे.अशोक कुमार, डीइओ, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें