बीआरसी में डायस प्रपत्र के लिये लगा कैंप डायस आंकड़ा प्रपत्रों का हुआ संग्रह प्रपत्र संग्रह के लिये पदाधिकारी व कर्मी प्रतिनियुक्त संवाददाता,गोपालगंजशैक्षणिक सत्र 2015-16 के लिये डायस आंकड़ा संग्रह प्रपत्र उपलब्ध कराते हुए उसे भरने की ट्रेनिंग भी 19 सितंबर को जिले में दी गयी थी. ट्रेनिंग में सभी संकुल संसाधन केंद्र समन्वयकों एवं प्रत्येक प्रखंड के एक एक प्रखंड साधन सेवी सम्मिलित हुए थे. इस दौरान 15 अक्तूबर तक कार्यालय में जमा करने का भी निर्देश दिया गया था,बावजूद सदर प्रखंड से ही केवल 50 विद्यालयों का ही आंकड़ा संग्रह प्रपत्र प्राप्त हुआ है. यह बात डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान सूर्य नारायण ने कही. सभी बीआरसी पर छह नवंबर को आंकड़ा संग्रह प्रपत्र संग्रहित करने के लिये कैंप का आयोजन किया गया. डीपीओ के आदेश के आलोक में निर्धारित तिथि को प्रखंडवार पदाधिकारियों व कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी. डीपीओ ने कहा कि कैंपों में आंकड़ा संग्रह प्रपत्र जमा नहीं करने वाले प्रधानाध्यापक पहुंचे तथा उन लोगों द्वारा कैंप में प्रपत्रों को भरकर जमा किया गया. डीपीओ सर्वशिक्षा ने अपने स्तर से पत्र निर्गत कर संबंधित व्यक्तियों को कैंप में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. उनके आदेशानुसार अनुपस्थित रहने वाले व्यक्तियों पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मी प्रखंड पदाधिकारी /कर्मी सिधवलिया – अभिषेक कुमार (अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक )बरौली – भूषण प्रसाद(सहायक अभियंता)गोपालगंज – संतोष कुमार (सहायक साधन सेवी) थावे – प्रेम कुमार(सहायक साधन सेवी)कुचायकोट – कृष्णा कुमार (सहायक साधन सेवी)फुलवरिया – संजय कुमार(सहायक साधन सेवी)पंचदेवरी – मो. गुलरेज अंसारी (सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर)मांझा – बलजीत कुमार(कनीय अभियंता)भोरे – कामराज (कनीय अभियंता)उचकागांव – अमित रंजन(कनीय अभियंता)हथुआ – अमित कुमार सिंह (कनीय अभियंता)विजयीपुर- अनुज कुमार श्रीवास्तव(कनीय अभियंता)कटेया – रविशेखर (कनीय अभियंता)बैकुंठपुर – जीतेंद्र नारायण( कनीय अभियंता)
BREAKING NEWS
बीआरसी में डायस प्रपत्र के लिये लगा कैंप
बीआरसी में डायस प्रपत्र के लिये लगा कैंप डायस आंकड़ा प्रपत्रों का हुआ संग्रह प्रपत्र संग्रह के लिये पदाधिकारी व कर्मी प्रतिनियुक्त संवाददाता,गोपालगंजशैक्षणिक सत्र 2015-16 के लिये डायस आंकड़ा संग्रह प्रपत्र उपलब्ध कराते हुए उसे भरने की ट्रेनिंग भी 19 सितंबर को जिले में दी गयी थी. ट्रेनिंग में सभी संकुल संसाधन केंद्र समन्वयकों एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement