आकर्षक लाइटों से पटा बाजारफोटो नं-1संवाददाता, गोपालगंजघर के दरवाजे पर चावल की रंगोली से इतर अबकी बार दीपावली में एलइडी लाइटों का भी पूरा जोर देखने को मिल रहा है. विभिन्न डिजाइनों में उपलब्ध ये लाइट्स घर-आंगन को पूरे सिरे से जगमग कर सकेंगे. बाजार में फोटो फ्रेम की तरह -तरह की चलती फिरती आकृतियां बाजार की रौनक बनी हुई हैं. ये लाइट्स महज 200 से 300 रुपये में मिल रहे हैं. मूविंग लैंप, ऊँ , शुभ-लाभ, स्वास्तिक आदि एलइडी लाइटों की बाजार में खूब मांग है. तिलक मैदान स्थित एक बिजली व्यवसायी ने बताया कि इस बार चाइनीज बल्बों की लड़ियां 18 से 25 रुपये तक में उपलब्ध है. ये एलइडी लाइट्स लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं.बाजार की कीमतों पर एक नजर दीया लड़ी 40 से 120 रुपया तक (25 पीस)साधारण -40 रु., मटका दीप 100 रु., लंबी कटोरी दीप – 120 रु.मोमबत्ती लड़ी 50 रु.(25 पीस)सिंगल कलर राइस- 20 रु.(फीट)स्तंभ दीप 80 से 160 रु.(सिंगल 80 रु. बडल 110 रु., ट्रिपल 160 रु. श्री गणेशाय नम:, ऊँ, स्वास्तिक – 80 रु., कमल दीप – 110 रु.
BREAKING NEWS
आकर्षक लाइटों से पटा बाजार
आकर्षक लाइटों से पटा बाजारफोटो नं-1संवाददाता, गोपालगंजघर के दरवाजे पर चावल की रंगोली से इतर अबकी बार दीपावली में एलइडी लाइटों का भी पूरा जोर देखने को मिल रहा है. विभिन्न डिजाइनों में उपलब्ध ये लाइट्स घर-आंगन को पूरे सिरे से जगमग कर सकेंगे. बाजार में फोटो फ्रेम की तरह -तरह की चलती फिरती आकृतियां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement