23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांचवे चरण में भाजपा के खिलाफ जनता के गहरे वक्षिोभ का हुआ इजहार : वाम ब्लॉक

पांचवे चरण में भाजपा के खिलाफ जनता के गहरे विक्षोभ का हुआ इजहार : वाम ब्लॉक बलरामपुर, रूपौली, बहादुरपर सहित कई सीटों पर माले का दावादरभंगा, मधुबनी, पूर्णिया, कटिहार और सहरसा में माकपा को जीत की उम्मीद वाम ब्लॉक ने वामपंथ को समर्थन देने के लिए बिहार की जनता को दिया धन्यवादवाम ब्लॉक की ताकत […]

पांचवे चरण में भाजपा के खिलाफ जनता के गहरे विक्षोभ का हुआ इजहार : वाम ब्लॉक बलरामपुर, रूपौली, बहादुरपर सहित कई सीटों पर माले का दावादरभंगा, मधुबनी, पूर्णिया, कटिहार और सहरसा में माकपा को जीत की उम्मीद वाम ब्लॉक ने वामपंथ को समर्थन देने के लिए बिहार की जनता को दिया धन्यवादवाम ब्लॉक की ताकत में होने जा रहा है बड़ा इजाफा: भाकपा संवाददाता, पटना चुनाव के आखिरी चरण में बिहार की जनता ने भाजपा के खिलाफ अपने गहरे विक्षोभ का प्रदर्शन किया है. आखिरी चरण की 57 सीटों पर हुये चुनाव में भाजपा की करारी शिकस्त हो रही है. उक्त दावा रुरुवार को वाम व्लॉक ने किया है. भाकपा-माले को बलरामपुर, रूपौली और बहादुरपुर सहित कई सीटों पर जीत मिलने का पक्की उम्मीद है, वहीं माकपा दरभंगा, मधुबनी, पूर्णिया, कटिहार और सहरसा में अपनी जीत को ले कर आश्वस्त है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 17 महीनों का कार्यकाल पूरे देश की जनता के लिए बेहद बुरे दिन साबित हुये हैं. जनता के जरूरी सवालों को दबाते हुए भाजपा खुलकर सांप्रदायिक प्रचार में उतर गयी. भाजपा नेताओं द्वारा लगातार दिए गए सांप्रदायिक–भड़काऊ बयान और चुनाव को सांप्रदायिक दिशा में ले जाने की कोशिशों को बिहार की जनता ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है.माले के सचिव कुणाल ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में जिन उम्मीदों के साथ देश की जनता ने मोदी की सरकार बनाई थी, उससे लोगों में गहरी निराशा है. आज देश में महंगाई की मार और बढ़ गयी है, भ्रष्टाचार का दायरा व्यापक हो गया है, पूरा देश डर व भय के माहौल में जी रहा है. ऐसे में बिहार चुनाव पर पूरे देश की निगाह थी. चुनाव परिणाम पूरे देश को आश्वस्त करने वाला साबित होगा कि असहिष्णुता, सांप्रदायिक उन्माद और कॉरपोरेटपरस्ती की राजनीति इस देश में नहीं चलने वाली है. माकपा सचिव अवधेश कुमार ने कहा है कि बिहार चुनाव में भाजपा का मानसिक दिवालियापन साफ-साफ झलक गया. सिर्भ एनडीए ने ही नहीं, बल्कि महागंठबंधन ने भी सूबे की की जन समस्याओं को हाशिये पर डाल दिया. दोनों ने चुनाव को जातवादी रंग देने में कोई कसर नहीं छोड़ी. बिहार चिनाव में डीएनए, थ्री इडियट्स, आरक्षण और पाकिस्तान तक में बम फोड़ने की बातें कही गयी. बिहार चुनाव में सिर्फ वाम ब्लॉक ने ही वैकल्पिक अजेंडे की बातें की.भाकपा सचिव सत्यनारायण सिंह ने कहा है कि चुनाव परिणाम तो आठ नवम्बर को आयेगा, किंतु आज ही स्पष्ट हो गया कि भाजपा और उसके सीथियों की करारी हार हो गयी है. इस बार के चुनाव में वाम ब्लॉक की ताकत में बड़ा इजाफा होने जा रहा है. उन्होेने बड़ी संख्या में मतदान करने और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए आयोग के प्रति आभार जताया है. वाम ब्लाॅक को वामपंथ को जनता, प्रगतिशील तबके व बुद्धिजीवियों का व्यापक समर्थन मिलता दिख रहा है. इस समर्थन के लिए वाम ब्लॉक ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया है. (नोट :खबर दोबारा पढ़ी गयी है)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें