एनडीए को दो तिहाई बहुमत मिलेगा: अनंतसंवाददाता पटना. केंद्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री सह बिहार के चुनाव प्रभारी अनंत कुमार ने भाजपा के बिहार प्रभारी सह राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय , विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन व सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की मौजूदगी में दावा किया कि भाजपा को पूर्ण बहुमत व एनडीए को दो तिहाई बहुमत मिलेगा. बिहार के लोगों ने परिवर्तन व बदलाव को लिए मतदान किया है. उन्होंने राजग को समर्थन देने के लिए विहार की 11 करोड़ जनता तथा 6 करोड़ मतदाता को बधाई दी. श्री कुमार गुरुवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. बिहार के चुनाव प्रभारी अनंत कुमार ने कहा कि एनडीए को पहले चरण से ही बढ़त हासिल थी. पांचवे चरण में जनता ने मतदान कक जपछले 15 साल का रिकार्ड तोड़ नया रिकार्ड बनाया. उन्होंने शांति पुर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग. सुरक्षाकर्मियों . मतदाता व चुनाव कर्मियों को साधुवाद दिया. चुनाव शांतिपूण हुआ यह बहुत ही अच्छी बात रहा. भाजपा व एनडीए ने सकारात्मक प्रचार अभियान चलाया. भाजपा व एडीए की 1000 से अधिक सभा हुई.रोड शो हुआ. हमने बिहार से संबंधित मुद्दों विकास,पैकेज, बिजली. सड़क, उद्योग , पलायन,को केंद्रित चुनाव प्रचार किया. बिहार को लोगों ने सुशासन. विकास और वदलाव को लिए वोट दिया. लालू, नीतीश व कांग्रेस ने दुष्प्रचार किया. बिहार के मुद्दों को प्रचार में नहीं रखा. इसके बाद भी मतदाता अडिग रहे. महागंठबंधन नें भ्रम फैलाया कि भाजपा फोटो फिनिश हो जाएगा लेकिन यहां की जनता ने निर्णायक वोट दिया. एनडीए को युवा. महिला व गरीब का वोट मिला.जंगलराज के खिलाफ महिलाओं ने वोट दिया. पुरे देश की नजर बिहार के चुनाव पर है. यहां के लोगों ने केंद्र को सहयोग करने वाली सरकार के लिए वोट दिया. मुख्यमंत्री के सवाल पर कहा कि सीएम भाजपा का होगा और यह तय पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगा. एग्जिट पोल पर कहा कि अभी बहुत कुछ होगा , असली निर्णय 8 नवम्बर को होगा. इस मौके पर प्रदेश प्रवक्त संजय मयुख, प्रेमरंजन पटेल, विजय सिन्हा. सहित सुरज नंदन कुशवाहा, सत्येंद्र कुशवाहा अजफर शमसी , राजेश वर्मा व योगेंद्र पासवान उपस्थित थे. .
BREAKING NEWS
एनडीए को दो तिहाई बहुमत मिलेगा: अनंत
एनडीए को दो तिहाई बहुमत मिलेगा: अनंतसंवाददाता पटना. केंद्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री सह बिहार के चुनाव प्रभारी अनंत कुमार ने भाजपा के बिहार प्रभारी सह राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय , विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन व सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement