20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में कालाजार की दवा खत्म, सांसत में मरीज

सदर अस्पताल में कालाजार की दवा खत्म, सांसत में मरीज इलाज के लिए आये मरीजों को अस्पताल से लौटना पड़ासिविल सर्जन ने डीएमओ को दवा मंगवाने का दिया निर्देश संवाददाता, गोपालगंजसदर अस्पताल में कालाजार की दवा खत्म हो गयी है. मरीजों की जान सांसत में है. मरीजों को दवा के अभाव में लौटाया जा रहा […]

सदर अस्पताल में कालाजार की दवा खत्म, सांसत में मरीज इलाज के लिए आये मरीजों को अस्पताल से लौटना पड़ासिविल सर्जन ने डीएमओ को दवा मंगवाने का दिया निर्देश संवाददाता, गोपालगंजसदर अस्पताल में कालाजार की दवा खत्म हो गयी है. मरीजों की जान सांसत में है. मरीजों को दवा के अभाव में लौटाया जा रहा है. सिविल सर्जन के पास तुरकाहा के एक मरीज दवा नहीं होने की शिकायत लेकर पहुंचा तब विभाग की नींद खुली. दवा समाप्त हो जाने की जानकारी सिविल सर्जन तक को नहीं दी गयी थी. सीएस डाॅ मधेश्वर शर्मा ने इसे गंभीरता से लिया. उन्होंने तत्काल कालाजार विभाग, पटना से संपर्क किया. पता चला की पिछले शुक्रवार को ही दवा उपलब्ध कराने के लिए पत्र जिला मलेरिया पदाधिकारी को भेजा गया था, जिसकी विभाग को कोई जानकारी नहीं मिली. इससे दवा का आवंटन नहीं हो सका. जब सीएस ने डीएमओ के कार्यालय में पत्र खोजवाया, तो पता चला कि चार दिनों से बाबू उसे दबा कर बैठे हुए थे. सीएस ने नाराजगी जतायी और स्पेशल मैसेंजर भेज कर दवा लाने का आदेश दिया. बता दें कि कालाजार की एक डोज दवा बाजार में दस हजार रुपये से अधिक की है. कालाजार की पूरी डोज की कीमत सात लाख की आती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें