कुचायकोट : विधानसभा चुनाव में बुजुर्गों ने भी काफी उत्साह देखा गया. मलही गांव की 85 वर्ष की जैबुन नेशा को बूथ पर पहुंचने में रास्ते में तीन बार बैठना पड़ा. वोट करने की जुनून के आगे उन्होंने नौजवानों को भी पीछे छोड़ दिया. उनका मानना है कि अच्छे लोग चुन कर आये. सड़क बने, बिजली आये, इसके लिए वोट किया.
सिरिसिया गांव के निवासी 90 वर्षीय रघुवर प्रसाद को आंख से दिखाई नहीं देता है. फिर भी वे अपने नाती के साथ वोट डालने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आया हूं. गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र के इंद्रवा अब्दुल्लाह के निवासी 70 वर्षीय शेख अजीमुल हक भी बूथ पर पहुंचे. चलने में असमर्थ थे. परिजनों ने सहारा देकर मतदान केंद्र तक लाया.