17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोध्या में तो मंदिर बना नहीं, महाराष्ट्र में मंदिर पर चला रहे बुलडोजर: संजय राउत

अयोध्या में तो मंदिर बना नहीं, महाराष्ट्र में मंदिर पर चला रहे बुलडोजर: संजय राउतसंवाददता, पटनाशिव सेना नेता और सांसद संजय राउत ने कहा है कि अयोध्या में मंदिर बना नहीं, पर महाराष्ट्र में सरकार मंदिर पर बुलडोजर चला रही है. शिवसेना इससे बरदाश्त नहीं करेगी. आज देश में कई ऐसे प्रार्थना घर हैं गलत […]

अयोध्या में तो मंदिर बना नहीं, महाराष्ट्र में मंदिर पर चला रहे बुलडोजर: संजय राउतसंवाददता, पटनाशिव सेना नेता और सांसद संजय राउत ने कहा है कि अयोध्या में मंदिर बना नहीं, पर महाराष्ट्र में सरकार मंदिर पर बुलडोजर चला रही है. शिवसेना इससे बरदाश्त नहीं करेगी. आज देश में कई ऐसे प्रार्थना घर हैं गलत हाेता है, पर सरकार कुछ नहीं करती है, राउत स्थानीय एक होटल में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. महाराष्ट्र के एक सांसद द्वारा मंदिर गिराने वाले तहसिलदार के साथ दुर्वयवहार संबंधी प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि उसके साथ दुर्वयवहार ही नहीं बल्कि कुछ और अधिक किया गया. शिवसेना बिहार में संगठन को मजबूत करेगा. बंगलादेशियों की बिहार में घुसपैठ को बिहार के लिए ही नहीं बल्कि देश के लिए सबसे बड़ी समस्या बताते हुए श्री राउत ने कहा इस समय एक करोड़ बंगलादेयाी अवैध तरीके से बिहार में रहे रहे हैं. बिहार में भी शिवसेना घुसपैठ के विरोध में संघर्ष करेगा. जब तक एक एक बंगलादेसी बिहार से बाहर नहीं होगा तब तक सेना बंगलादेसी भगाओ बिहार बचाओ आंदोलन चलायेगा. बिहार के चुनाव में भारी समर्थन मिलने का दावा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी चुनाव परिणाम आने के बाद तय करेगा कि किसे समर्थन देना है. पत्रकारों के प्रश्नों के जवाब में राउत ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका काम दिखता है, सड़के बनी है. काम अच्छा हुआ है. उनके हाथ में जैसा बिहार मिला था, उस हिसाब से बिहार में काफी काम हुआ है, लेकिन इतने काम से ही बिहार का काम नहीं चलेगा. बिहार के विकास के लिए और अधिक काम करना होगा. बिहारी के साथ दुर्व्यवहार करने वाले हम नहींउन्होंने कहा कि बिारी छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले मनसे के लोग हें न कि शिवसेना के लोग़ उन्होंने कहा कि बिहार के लोग वहां मराठी बोलते हैं. वे शिवसेना के साथ हैं. बिहारियों पर कोई हमला हुआ तो शिवसैनिक बिहार के लोगों के पक्ष में खड़ा रहेगा. पत्रकार सम्मेलन में शिवसेना के जहानाबाद के प्रत्याशी और पत्रकार संजय कुमार को राउत ने सम्मानित किया. पत्रकार सम्मेलन में उत्तर भारत समन्वयक विनय शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष कौशलेंद्र शर्मा ठाकुर, अनिल सिंह और मीडिया प्रभारी विकास कुमाार ज्योति मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें