29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार को चाहिए पढ़ाई, कमाई और दवाई

बिहार को चाहिए पढ़ाई, कमाई और दवाई बिहार को अब पुराने दिन मंजूर नहींबिहार के भविष्य के साथ खिलवाड़ बरदाश्त नहींफोटो-28दानापुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक दानापुर की परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार को तीन मूल मंत्र की जरूरत है. पढ़ाई, कमाई और दवाई. विस्तार से इस पर चर्चा करते हुए […]

बिहार को चाहिए पढ़ाई, कमाई और दवाई बिहार को अब पुराने दिन मंजूर नहींबिहार के भविष्य के साथ खिलवाड़ बरदाश्त नहींफोटो-28दानापुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक दानापुर की परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार को तीन मूल मंत्र की जरूरत है. पढ़ाई, कमाई और दवाई. विस्तार से इस पर चर्चा करते हुए मोदी ने कहा कि गरीब-से-गरीब बच्चों को सस्ती शिक्षा मिलनी चाहिए की नहीं. भीड़ ने कहा हां. मुझे वो काम करना है. जिस घर के बच्चे पढ़-लिख लेंगे उस घर की जमीन गिरवी रखने की जरूरत नहीं आयेगी. महिलाओं की अमानत बंधक नहीं रखनी पड़ेगी. अच्छी पढ़ाई का माहौल मिले, तो बिहार के युवाओं में क्षमता है कि दुनिया को दिशा देंगे. उन्होंने कहा कि हर मां-बाप की इच्छा होती है कि उसका बेटा कमाई करे. नौजवान चाहता है कि स्वाभिमान से रहे. स्वाभिमान से रहने के लिए मेहनत कर कमाई करना चाहते हैं. उद्योग नहीं लगेंगे क्या. भीड़ ने कहा नहीं. स्वाभिमान बचेगा क्या, भीड़ ने कहा नहीं. बिना बिजली का उद्योग लगेगा क्या, भीड़ ने कहा नहीं. बिजली आयी नहीं धोखा दिया गया. कहा था कि घर-घर बिजली नहीं लायेंगे तो वोट मांगने नहीं आयेंगे. वोट मांगने आया की नहीं. 24 घंटे बिजली चाहिए पढ़ाई के लिए रोजगार के लिए. बुजुर्गों को दवाई चाहिए, डॉक्टर होना चाहिए. बिहार में बिजली, पानी और सड़क भाजपा का एजेंडा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें