लाहिड़ी संयुक्त 33वें स्थान परकुआलालंपुर. भारत के अनिर्बान लाहिड़ी सीआइएमबी क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दौर में दो अंडर 70 के स्कोर से संयुक्त 33वें स्थान पर चल रहे हैं. लाहिड़ी इस प्रतियोगिता के साथ 2016 पीजीए टूर पर पहली बार शुरुआत कर रहे हैं. इस प्रतियोगिता को एशियाई टूर से भी मान्यता हासिल है. इस साल मलयेशिया ओपन और इंडिया ओपन का खिताब जीतनेवाले लाहिड़ी ने तीन बर्डी की लेकिन वह एक बोगी भी कर गये, जिससे उनका स्कोर दो अंडर रहा. भारत के ही एसएसपी चौरसिया पार 72 के स्कोर से 78 गोल्फरों के बीच संयुक्त 63वें स्थान पर चल रहे हैं. चौरसिया ने चार बर्डी की, लेकिन दो बोगी और एक डबल बोगी के साथ वह पार का स्कोर ही बना पाये. इस बीच स्कॉट पियर्सी ने 10 अंडर 62 के स्कोर के साथ बढ़त बना ली है.
BREAKING NEWS
लाहिड़ी संयुक्त 33वें स्थान पर
लाहिड़ी संयुक्त 33वें स्थान परकुआलालंपुर. भारत के अनिर्बान लाहिड़ी सीआइएमबी क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दौर में दो अंडर 70 के स्कोर से संयुक्त 33वें स्थान पर चल रहे हैं. लाहिड़ी इस प्रतियोगिता के साथ 2016 पीजीए टूर पर पहली बार शुरुआत कर रहे हैं. इस प्रतियोगिता को एशियाई टूर से भी मान्यता हासिल है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement