पीएम की सभा में रहेगी फुलप्रूफ व्यवस्था साउंड व इलेक्ट्राॅनिक्स सिस्टम के साथ लोड फैक्टर की होगी जांचसविल सर्जन रहेंगे एंबुलेंस के साथ चिकित्सीय व्यवस्था से लैसअग्निशमन दल फायर यूनिट से रहेगा लैसहेलीकाॅप्टर के पास भी रहेगा अग्निशमन दल तैनातस्थल व बैरिकेडिंग होगी मजबूतफोटो- 10,11 संवाददाता, मांझागढ़प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में फुलप्रूफ व्यवस्था के लिए गुरुवार को डीएम राहुल कुमार एवं एसपी निताशा गुड़िया ने सभा स्थल पर कैंप किया. एसपीजी ने सभा स्थल पर लगाये जानेवाले साउंड व इलेक्ट्रानिक्स सिस्टम के साथ ही लोड फैक्टर की जांच कराने व सभी जेनेरेटर सेट लगातार चालू रखने के बारे में डीएम व एसपी से बात की. कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को डी एरिया बैरिकेडिंग के लिए मजबूत बल्ले का इस्तेमाल करने को कहा गया है. अयोजक को मंच के आगे डी एरिया में जाली लगाने का निर्देश दिया गया. एसपीजी ने बताया कि पीएम की सुरक्षा व्यवस्था के तहत सिविल सर्जन कारकेड का पूर्वाभ्यास पहले कर लें. इस दौरान एंबुलेंस के साथ चिकित्सकों की टीम, मेडिकल स्टाफ व दवाओं से लैस आकस्मिक अस्तपाल का स्वरूप हो. सभा स्थल पर पर्याप्त मात्रा में फायर यूनिट की व्यवस्था रखें. सभा स्थल पर बिजली की आग को बुझाने वाले यंत्र आैर अग्निशमन दल तैनात करें. डीएम ने बताया कि सभा स्थल पर लाइटिंग व साउंड व्यवस्था आयोजक ने की है. आयोजक को एसपीजी के आइजी ने निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल पर पूरी लाइटिंग व्यवस्था करें. मंच बैरिकेडिंग, साउंड सिस्टम का फिटनेश प्रमाणपत्र ले लें, डी एरिया की दूरी मंच से 60 फुट होनी चाहिए. वहीं, जिला प्रशासन को सभा स्थल पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने, कार्यक्रम स्थल पर विशेष शाखा के उपाधीक्षक रैंक के अधिकारी की तैनामी करने, दंडाधिकारी व कर्मचारी को पहचानपत्र निर्गत करने की बाबत कही गयी.
BREAKING NEWS
पीएम की सभा में रहेगी फुलप्रूफ व्यवस्था
पीएम की सभा में रहेगी फुलप्रूफ व्यवस्था साउंड व इलेक्ट्राॅनिक्स सिस्टम के साथ लोड फैक्टर की होगी जांचसविल सर्जन रहेंगे एंबुलेंस के साथ चिकित्सीय व्यवस्था से लैसअग्निशमन दल फायर यूनिट से रहेगा लैसहेलीकाॅप्टर के पास भी रहेगा अग्निशमन दल तैनातस्थल व बैरिकेडिंग होगी मजबूतफोटो- 10,11 संवाददाता, मांझागढ़प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में फुलप्रूफ व्यवस्था के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement