21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान के दिन निजी वाहनों की होगी आवाजाही

गोपालगंज : मतदान के दिन गाड़ी लेकर बाहर निकलने पर डर बना रहता है. कई लोग यह सोच कर घर से नहीं निकलते हैं कि रास्ते में उन्हें परेशानी होगी. सुरक्षा बल रोक लेंगे. इस डर को दूर करने के लिए चुनाव आयोग ने कई दिशा-निर्देश जारी किये हैं. डीएम राहुल कुमार के आदेश के […]

गोपालगंज : मतदान के दिन गाड़ी लेकर बाहर निकलने पर डर बना रहता है. कई लोग यह सोच कर घर से नहीं निकलते हैं कि रास्ते में उन्हें परेशानी होगी. सुरक्षा बल रोक लेंगे. इस डर को दूर करने के लिए चुनाव आयोग ने कई दिशा-निर्देश जारी किये हैं. डीएम राहुल कुमार के आदेश के अनुसार मतदान के दिन चुनाव आयोग की मंशा लोगों को परेशान करना नहीं है.

निजी वाहन का प्रयोग उसके मालिक या परिवार के सदस्य कर सकते हैं. वे वोट देने के लिए अपनी गाड़ी से मतदान केंद्र तक भी जा सकते हैं. वाहनों के परिचालन के समय यह ध्यान रखना होगा कि वह बूथ के दौ सौ मीटर के दायरे से दूर रहें. निजी वाहनों का इस्तेमाल किसी भी राजनीतिक दल के लिए नहीं होना चाहिए. इसके अलावा तय रूटों की बसों से आवाजाही पर भी मनाही नहीं है. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पताल आदि जाने के लिए टेंपो, रिक्शा आदि पर भी रोक नहीं है.

हॉस्पिटल वैन, एंबुलेंस, दूध वाहन, पानी टैंकर, विद्युत वाहन आदि जैसे अनिवार्य सेवाओं से जुड़ी गाड़ियों भी बेराकटोक चलेंगी. बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक है. उम्मीदवार के लिए तीन वाहनप्रत्येक उम्मीदवार के लिए तीन वाहनों का प्रयोग स्वीकार्य है. इनमें एक उम्मीदवार के लिए, जबकि एक उनके इलेक्शन एजेंट और एक अतिरिक्त उनके कार्यकर्ता के लिए है. उम्मीदवार समर्थकों द्वारा वाहनों से मतदाताओं को बूथ पर ले जाने को भ्रष्ट आचरण माना जायेगा. ऐसे लोगों पर दंडनीय कार्रवाई की जायेगी. निर्वाची पदाधिकारी से प्राप्त परमिट के आधार पर उम्मीदवार को जारी वाहन में चालक समेत पांच व्यक्ति ही सवार हो सकते हैं. उम्मीदवार या उसके इलेक्शन एजेंट को जारी वाहन का प्रयोग किसी अन्य के द्वारा नहीं किया जा सकता है.

पांच महिलाओं सहित 82 उम्मीदवारइस बार विस चुनाव में गोपालगंज जिले में पांच महिलाओं सहित कुल 82 उम्मीदवार मैदान में हैं. राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय पार्टिंयों से सर्वाधिक छह उम्मीदवार बसपा के हैं. भाजपा गंठबंधन के छह उम्मीदवार, महागंठबंधन के छह उम्मीदवारों सहित इस बार कुल 82 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला रविवार को होने जा रहा है.

वोटर कार्ड नहीं है, तो इनका करें इस्तेमाल – पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राज्य या केंद्र सरकार, सर्वाजनिक क्षेत्र के उपक्रम की ओर से कर्मचारियों को जारी किया गया फोटो युक्त पहचानपत्र, बैंक या डाकघर से जारी फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, आजीआइ और एनपीआर द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड,

श्रम मंत्रालय के योजनांतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, निर्वाचन तंत्र की ओर से जारी प्रमाणिक मतदाता परची, सांसदों, विधायकों को जारी किया गया सरकारी पहचानपत्र.जिले में मतदान केंद्रों की संख्या– सर्वाधिक उम्मीदवारों वाला विस क्षेत्र- बरौली-17- सबसे कम उम्मीदवारों वाला विस क्षेत्र-कुचायकोट- 10 – सर्वाधिक महिला उम्मीदवारों वाला विस क्षेत्र- भोरे- 4- सर्वाधिक पोलिंग स्टेशन वाला विस क्षेत्र-भोरे – 339 – सबसे कम पोलिंग स्टेशन वाला विस क्षेत्र- बरौली- 252- सर्वाधिक मतदाता वाला विस क्षेत्र- भोरे- 319079- सबसे कम मतदाता वाला विस क्षेत्र- बरौली- 257495

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें