विस चुनाव में हासिये पर रहीं महिलाएं राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय पार्टियों ने नहीं बनाया प्रत्याशी 82 प्रत्याशियों में मात्र पांच ही महिलाएं बनीं प्रत्याशीगोपालगंज जिले में पुरुषों से अधिक हैं महिलाएं संवाददाता, गोपालगंजचुनाव में महिलाएं हासिये पर हैं. ऐसे तो गोपालगंज जिले में पुरुषों से अधिक महिलाओं की संख्या है. एक हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या एक हजार 21 है. फिर भी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय से लेकर राज्यस्तरीय पार्टियों तक ने महिलाओं को प्रत्याशी नहीं बनाया है. ऐसे तो गोपालगंज जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में 82 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें पांच महिला प्रत्याशी हैं. भले ही राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय पार्टियों द्वारा महिलाओं को अपना उम्मीदवार नहीं बनाया गया. फिर भी महिलाएं या तो निर्दलीय या फिर क्षेत्रीय पार्टियों से टिकट लेकर चुनाव मैदान में कूद पड़ी हैं. एक नजर में महिला प्रत्याशी 99 बैकुंठपुर – 01100 बरौली – 01101 गोपालगंज- 00102- कुचायकोट – 00103 भोरे – 03104 हथुआ – 00विधान सभावार महिला मतदाता 99 बैकुंठपुर – 133561100 बरौली – 121214101 गोपालगंज- 145470102 कुचायकोट – 143226103 भोरे – 152231104 हथुआ – 132833
BREAKING NEWS
विस चुनाव में हासिये पर रहीं महिलाएं
विस चुनाव में हासिये पर रहीं महिलाएं राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय पार्टियों ने नहीं बनाया प्रत्याशी 82 प्रत्याशियों में मात्र पांच ही महिलाएं बनीं प्रत्याशीगोपालगंज जिले में पुरुषों से अधिक हैं महिलाएं संवाददाता, गोपालगंजचुनाव में महिलाएं हासिये पर हैं. ऐसे तो गोपालगंज जिले में पुरुषों से अधिक महिलाओं की संख्या है. एक हजार पुरुषों पर महिलाओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement