गहराया प्रचार का रंग, चरम पर चुनावी समां क्षेत्रीय भाषाओं में हो रहा प्रचार-प्रचार हिंदी और भोजपुरी गीतों की गूंज रही धुन गोपालगंज. जिले की छह सीटों पर चौथे चरण में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार का रंग गहराने लगा है. यहां एक नवंबर को मतदान होना है. स्टार प्रचारकों का दौरा भी शुरू हो चुका है. चुनाव प्रचार के दौरान देशभक्ति गीतों के बोल के साथ नेताजी का चुनावी प्रचार:प्रसार चल रहा है. भारत माता के गुणगान के साथ नेताजी जनता का जयकारा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. चुनावी प्रचार में नेताजी ने ताकत झोंक दी है. अहले सुबह से शुरू होनेवाला चुनाव प्रचार देर रात तक चल रहा है. देशभक्ति और और क्षेत्रीय भाषाओं में अपनी-अपनी बातों को प्रत्याशी लोगों के बीच रख रहे हैं. आम तौर पर नेताजी के नाम के नारे का सुर बदल चुका है. कैसेट के माध्यम से नेताजी अपनी घोषणाओं को भी जनता तक पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. प्रचार में दलीय और निर्दलीय प्रत्याशी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.अलग-अलग भाषा में हो रहा प्रचार मिश्रित भाषा और संस्कृति वाले इस क्षेत्र में प्रचार का रंग भी मिश्रित दिख रहा है. क्षेत्र और भाषा के अनुसार प्रचार गाड़ियां घूम रही हैं. हिंदी, भोजपुरी, भाषा के गीतों के बोल पर बने नेताजी के प्रचार के कैसेट की गूंज चहुं ओर है. चर्चित गायकों द्वारा तैयार गीत-संगीत से माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग चुका है. ग्रामीण क्षेत्र में भी नेताजी उसी भाषा में प्रचार करते दिख रहे हैं. नेताजी की मेहनत कितना रंग लाती है यह तो बाद में पता चलेगा, लेकिन प्रचार की धूम ने चुनावी उत्सव का माहौल तैयार हो चुका है.
BREAKING NEWS
गहराया प्रचार का रंग, चरम पर चुनावी समां
गहराया प्रचार का रंग, चरम पर चुनावी समां क्षेत्रीय भाषाओं में हो रहा प्रचार-प्रचार हिंदी और भोजपुरी गीतों की गूंज रही धुन गोपालगंज. जिले की छह सीटों पर चौथे चरण में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार का रंग गहराने लगा है. यहां एक नवंबर को मतदान होना है. स्टार प्रचारकों का दौरा भी शुरू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement